हापुड़ न्यूज़: होटल मालिक ने पत्रकारों को दी गालियां वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

Jun 21, 2024 - 19:57
Jun 21, 2024 - 20:05
 0  26
हापुड़ न्यूज़: होटल मालिक ने पत्रकारों को दी गालियां वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
  • पत्रकार संगठनों में रोष, पत्रकारों ने कार्यवाही को लेकर थाने पर किया धरना प्रदर्शन

हापुड़ में एक होटल मालिक ने बाथरूम इस्तेमाल करने पर एक पत्रकार को खरी खोटी सुनाई। विरोध करने पर जनपद के पत्रकारों को गंदी गंदी गालियां दी। पत्रकार द्वारा परिचय देने पर होटल मालिक का कहना है कि मेरा खुद का न्यूज चैनल है। हापुड़ के पत्रकार मेरे सामने पानी भरते हैं। उनकी मेरे सामने बोलने की भी औकात नहीं है। उसने यहाँ तक कह दिया कि हापुड़ के सभी मीडिया वाले मेरे पैर छूते है।

क्योंकि मेरा खुद का वीडियो चैनल है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उक्त होटल संचालक किस तरीके से पत्रकारों का अपमान कर रहा है। जानकारी करने पर होटल मालिक का  वायरल वीडियो सिवा होटल के मालिक कुशल पाल उर्फ के० पी० जोकि ग्राम उपेड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पत्रकारिता जगत में कड़ा रोष व्याप्त है।

पत्रकारों के संगठन आईपा, उपजा, आईरा आदि के सैकड़ों पत्रकारों ने होटल मालिक का विरोध जताते हुए थाना बाबूगढ़ में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं थाना प्रभारी के ढुलमुल रवैये को देखते हुए सैकड़ो पत्रकार थाने के मुख्य दरवाजे पर बैठकर धरना प्रदर्शन किया।

आरोपी होटल मालिक की जल्द गिरफ्तारी किये जाने को लेकर थानेदार के मौखिक आश्वासन पर धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया। पत्रकारों ने कहा कि किसी भी विषय, या कवरेज के दौरान पत्रकार साथियों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति पत्रकारों के साथ गलत व्यवहार करता है तो उसके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

होटल के मानकों की जांच के लिए पत्रकारों ने एसडीएम को भी दिया ज्ञापन

आईपा संगठन के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सागर के नेतृत्व में जनपद के पत्रकारों ने अवैध रूप से संचालित शिवा ढाबा एवं गेस्ट हाउस के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया। शुक्रवार शाम दिए ज्ञापन में आईपा के पत्रकारों मुरलीधर शर्मा,सुमित सिसोदिया, प्रमोद शर्मा, चेतन,पंकज सागर,मोहित कुमार, निजाम सैफी आदि ने बताया कि ग्राम उपैड़ा निवासी कुशपाल द्वारा मीडिया कर्मियों को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गंदी गंदी गालियां दी गई है।

साथ ही आरोपित ने सभी पत्रकारों पर झूठा आरोप लगाए हैं। जिसे मीडिया कर्मी एक स्वर से विरोध करते हैं। एक मीडिया कर्मी द्वारा उक्त ढाबे पर शौचालय का इस्तेमाल करने को लेकर हुए विवाद में कुशपाल सिंह ने सभी मीडिया को आरोपी करार दिया। इसी कड़ी में पत्रकारों ने अवैध रूप से संचालित शिवा ढाबा मालिक कुशपाल की गिरफ्तारी के लिए बाबूगढ़ थाना प्रभारी को एक तहरीर देते हुए सुबह थाने पर धरना भी दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।