मध्यप्रदेश न्यूज़: बैतूल में भी किसानों के 25 लाख रुपए लेकर भागा व्यापारी, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। 

Aug 29, 2024 - 16:10
 0  28
मध्यप्रदेश न्यूज़: बैतूल में भी किसानों के 25 लाख रुपए लेकर भागा व्यापारी, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की। 
  • किसान संगठनों ने मंडी नीधि से भुगतान किए जाने की मांग, मुख्यमंत्री के नाम सौपा ज्ञापन। 

मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला मुख्यालय पर मंडी का एक मामला सामने आया है जहाँ व्यापारी हरि ट्रेडर्स द्वारा किसानों की फसल भी खरीद और पैसा भी नही दिया दरसअल मामला यह है कि पिछले 4 साल से मध्य प्रदेश के विभिन्न मंडियों में किसानों का माल खरीद कर व्यापारियों के भाग जाने और भुगतान न करने की घटनाओं पर कोई रोक नहीं लग रही है मध्य प्रदेश की अधिकांश मंडियों में यह सिलसिला चल रहा है लेकिन मंडी अधिकारी अभी भी लापरवाह बने हुए हैं ।गेहूं खरीद कर व्यापारी 25 लाख रुपए लेकर बैतूल मंडी की रजिस्टर्ड फर्म श्री हरि ट्रेडर्स 2023 से गायब है । किसान अपने पैसे के लिए साल भर से ज्यादा समय से मंडी समिति और कलेक्टर कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, बावजूद इसके उनके भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं हो रही है।

भारतीय किसान एवं मजदूर सेना के रामस्वरूप मंत्री बबलू जाधव शैलेंद्र पटेल और चंदन सिंह बड़वाया ने बताया कि इससे पहले इंदौर, देवास, कुक्षी, सनावद सहित कई मंडियों में ऐसी घटनाएं हो गई है और करोड़ों रुपया किसानों का व्यापारी लेकर भाग चुके हैं मंडी समिति की जिम्मेदारी है कि किसने की जो भी उपज बीके उसका भुगतान व्यापारी से कराया जाए । लेकिन अभी तक इन घटनाओं को रोकने की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। किसान संगठनों ने कई ज्ञापन देकर मंडी बोर्ड, मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मांग की है कि किसानों को फसल का दाम तत्काल दिलाया जाए । लेकिन अधिकारियों शासन और प्रशासन के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है। किसानों को 2 लाख तक का नगद भुगतान तत्काल किए जाने का नियम भी है लेकिन अधिकांश मंडियों में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:- जीवन परिचय: पदम् भूषण हिन्दुस्तान के गौरव, विश्व के महानतम खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ।

कल इसी संबंध में संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े भारतीय किसान मजदूर से ना और किसान संघर्ष समिति के किसान नेता बैतूल पहुंचे थे उन्होंने किसानों से चर्चा की और उसके बाद बैतूल मंडी में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया तथा मांग कि की किसानों का बकाया मंडी निधि से भुगतान किया जाए और आगे से कोई व्यापारी किसानों की उपज खरीद कर बगैर भुगतान किए भाग नहीं पाए ऐसी व्यवस्था की जाए । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से बबलू जाधव, शैलेंद्र पटेल, चंदन सिंह बड़वाया लाखन आदि शरीक थे।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।