मसूरी में सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी और मजदूर संघ ने एसडीएम से मांगी माफी, कहा नहीं लगाया गया कोई भ्रष्टाचार का आरोप।
रिपोर्टर सुनील सोनकर
मसूरी में तीन चित्र मांगों को लेकर मजदूर संघ का धरना समाप्त हो गया है वही मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चोहान और महामंत्री संजय टम्टा और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी द्वारा एसडीएम मसूरी डॉ दीपक सैनी पर धरने के दौरान एक होटल में मौज मस्ती और दावते उडाने की बात को लेकर खेद व्यक्त किया है सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि 24 तारीख को उनके द्वारा मजदूर आंदोलन करने के समय मीडिया में बयान दिया था कि एसडीएम मसूरी द्वारा अधिकारियों के साथ एक होटल में मौज मस्ती और दावत-ए-उड़ा रहे हैं क्योंकि 24 अगस्त को मजदूर संध के तीन सूत्रीय धरना को स्थगित कर एसडीएम मसूरी ने पालिका कार्यलाय में वार्ता के लिये बुलाया था।
जिसपर उनके द्वारा अधिषासी अधिकारी राजेष नैथानी को मजदूर संध की मागों को गंभीरता से लेते हुए उससे संबधित सभी कागजात को तलब किया था व 25 अगस्त को मजदूर संध के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिये बुलाया था परन्तु ज बवह 25 अगस्त को मजदूर संध का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा तो वहां से एसडीएम और अन्य अधिकारी नदारद थे जिससे मजदूर संध में भारी आक्रोष व्यक्त हो गया था जिसको लेकर उनके द्वारा धरने स्थल से एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी के खिलाफ अपशब्द कहे गए ।
इसे भी पढ़ें:- नगर में पेट्रोलिंग व फुट पेट्रोलिंग बढाएं, संवेदनशील इलाकों में होमगार्डो की तैनाती में भी करें वृद्धिः योगी आदित्यनाथ
उन्होने कहा कि बाद में उनको जानकारी मिली की एसडीएम मसूरी डा. दीपक सैनी द्वारा मसूरी के एक होटल में लोकसभा के चुनाव के समाप्त के बाद कर्मचारी और अधिकारियों का सम्मान किया गया वह उनके द्वारा उनके लिये खाने की व्यवस्था की थी जिसके बाद उनको अपनी गलती का एहसास हुआ है जिसको लेकर उन्होंने सार्वजनिक रूप से एसडीएम मसूरी से खेद व्यक्त कर माफी मांगी है वहीं मजदूर संघ के अध्यक्ष रणजीत चौहान और महामंत्री संजय टम्टा ने कहा कि उन्होंने एसडीएम पर किसी प्रकार का भ्रष्टाचार या अन्य का आरोप नहीं लगाया था और जो शब्द प्रदीप भंडारी ने कहा है वह उनसे कुछ लेना देना नहीं हैं और तब भी अगर एसडीएम मसूरी को उनकी किसी बात से आहल हुए है तो वह उसके लिये माफ़ी मांगते है। उन्होंने कहा कि एसडीएम मसूरी द्वारा उनका हमेशा से साथ दिया गया है और उनकी पूरा विश्वास है कि उनकी मांगों को पूरा करने का हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
What's Your Reaction?