कानपुर न्यूज़: चिलचिलाती धूप में कानपुर समाज सेवा समिति द्वारा किया गया शर्बत वितरण।

कानपुर। कहते हैं मई जून का महीना भीषण गर्मी का होता है कूलर तो छोड़ दीजिए एयर कंडीशनर भी काम करना बंद कर देते हैं ऐसी चिलचिलाती धूप में रोजमर्रा के काम करने वाले लोग गर्मी से पस्त हो जाते हैं रिकॉर्ड तोड़ गर्मी ने लोगों को घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है लेकिन गरीब दो वक्त की रोटी के लिए भूखा पियासा दरबदर भटकता है।
वही कानपुर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष अनवार हुसैन वा उनकी टीम ने जाजमऊ 150रोड गरीब नवाज होटल पर गर्मी से राहत प्रदान करने के लिए राहगीरों को शरबत वितरण किया।शरबत वितरण होते ही राहगीरों की लाइन लग गई रिक्शा वाले ठेले वाले महिलाएं बुजुर्ग ने भी शरबत वितरण का आनंद लिया चिलचिलाती धूप में शरबत पीकर महिला बुजुर्ग ने कहा ए खुदा इन समाज सेवा समिति वालो को भला करे।
गर्मी के कारण लगातार कई शुक्रवार से वितरण हो रहा है और आगे भी होता रहेगा जिसमें मुख्य रूप से अनवर हुसैन अध्यक्ष जे पी शर्मा परिवर्तन संस्था मुस्तकीम उर्फ बब्बन महामंत्री जफीर सिद्दीकी उपाध्यक्ष अमजद अली कोषाध्यक्ष, इत्यादि लोग उपस्थित रहे!
What's Your Reaction?






