कासगंज महिला एड. मर्डर केस: कांग्रेस महिला प्रदेश सचिव व एड. मंजूलता मित्रा ने परिजनों को ढांढस बंधाया

मुख्य बिंदु:-:
- कहा कि हम सभी आपके साथ हैं और न्याय न मिलने तक मिलकर संघर्ष करेंगे
- हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की
हरदोई/कासगंज-यूपी।
Hardoi Kasganj INA News.
कासगंज में महिला अधिवक्ता मोनिका तोमर की अगवा कर हत्या कर दी गई थी और शव को फेंक दिया था, जिसके चलते अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है। इसी बीच मृतक महिला अधिवक्ता के परिजनों को संबल देने के उद्देश्य से अधिवक्ता व कांग्रेस पार्टी की महिला प्रदेश सचिव मंजू लता मित्रा ने घर जाकर उनसे मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। महिला प्रदेश सचिव मंजू लता मित्रा ने मृतक महिला वकील के परिजनों से कहा कि वे दुःख की इस घडी में उनके साथ खड़ी हैं और न्याय न मिलने तक मिलकर संघर्ष करेंगी। ज्ञात हो कि महिला अधिवक्ता मोनिका तोमर को अगवा कर उनकी हत्या कर देने व उनके शव को फेंक देने के मामले के बाद जांच में उनके शरीर पर चोट के निशान बताए जा रहे हैं।
देश के कई स्थानों पर इस हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं का वृहद स्तर पर विरोध-प्रदर्शन जारी है और हत्यारों को फांसी देने की मांग जोरों पर है। इसी बीच कांग्रेस पार्टी की महिला प्रदेश सचिव मंजू लता मित्रा ने मृतक महिला वकील के घर पहुंच कर परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और मृतक महिला वकील के पति से मिलकर कहा कि हम सब आपके साथ हैं और न्याय न मिलने तक हम सब आपके साथ संघर्ष करेंगे।
यह भी पढ़ें - Hardoi: साइकिल, मोबाइल और गहने चोरी के मामले में 1 को पकड़ा
इस दौरान उनके साथ अजय सिंह ,सकील खां सहित पूर्व मंत्री नुकुल दुवे भी पहुंचे और घर वालों को संबल दिया। कहा कि बहुत दु:ख की बात है, वकीलों की निर्मम हत्याएं हो रही हैं। उन्होंने मांग रखी कि जल्द से जल्द हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाए।
What's Your Reaction?






