कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रिंसिपल संदीप घोष की छुट्टी, मानस कुमार बनर्जी को मिली जिम्मेदारी, CISF के जवान करेंगे आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा

Aug 23, 2024 - 01:18
 0  102
कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रिंसिपल संदीप घोष की छुट्टी, मानस कुमार बनर्जी को मिली जिम्मेदारी, CISF के जवान करेंगे आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा

कोलकाता रेप-मर्डर केस: प्रिंसिपल संदीप घोष की छुट्टी, मानस कुमार बनर्जी को मिली जिम्मेदारी, CISF के जवान करेंगे आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा

कोलकाता।
कोलकाता के सरकारी आरजी कर मेडिकल कालेज व अस्पताल के नए प्रिंसिपल बनाए गए डॉ. मानस कुमार बनर्जी ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले संदीप घोष की छुट्टी कर दी गयी। उधर सुप्रीम कोर्ट द्वारा आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती के आदेश दिए जाने के बाद गुरुवार को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों ने अस्पताल के भीतर सुरक्षा का जिम्मा संभाल लिया। जहां कुछ दिन पहले 31 वर्षीय एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी। ज्ञात हो कि आरजी कर में कुछ दिन पहले 31 वर्षीय एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना के बाद से यह अस्पताल सुर्खियों में है। इनमें आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डा संदीप घोष भी थे, जिन्हें महिला चिकित्सक की हत्या की घटना के बाद स्थानांतरित कर कोलकाता नेशनल मेडिकल कालेज अस्पताल का प्रिंसिपल बनाया गया था। उन्हें भी पद से हटा दिया गया है। इससे पहले बंगाल सरकार ने घटना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे जूनियर चिकित्सकों की मांग के आगे झुकते हुए बुधवार रात आरजी कर अस्पताल की हाल में प्रिंसिपल नियुक्त की गईं सुहृता पाल और अधीक्षक बुलबुल मुखोपाध्याय के अलावा कोलकाता नेशनल मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को हटा दिया था।

यह भी पढ़ें - शेख हसीना पर इस्तीफा देने के बाद से 45 मामले दर्ज, राजनयिक पासपोर्ट भी रद्द

दूसरी तरफ सीआइएसएफ के डीआइजी के प्रताप सिंह ने इस दिन अस्पताल परिसर का निरीक्षण भी किया और जवानों की तैनाती का जायजा लिया। प्राप्त सूचना के अनुसार, सीआइएसएफ की दो कंपनियों को पूरे अस्पताल परिसर में विभिन्न प्रमुख स्थानों पर तैनात किया गया है। दोनों कंपनियों में अधिकारियों व जवानों को मिलाकर 180 से अधिक कर्मी शामिल हैं। सुरक्षा तैनाती का जायजा लेने पहुंचे सीआइएसएफ के डीआइजी के प्रताप सिंह ने पत्रकारों के सवाल पर कहा- हमें जो आदेश मिला था उसके अनुसार हमने तैनाती कर दी है। कोलकाता पुलिस के साथ मिलकर हम काम रहे हैं। केंद्रीय बल के आने से हमें उम्मीद है कि चिकित्सकों के मन से डर चला जाना चाहिए। इसीलिए हमलोगों को भेजा गया है। हम यहां तैनात हो गए हैं, आप हमें (सीआइएसएफ को) सभी शिफ्टों में तैनात पाएंगे। इनमें रेजिडेंट डाक्टरों व छात्रों के हास्टल से लेकर अन्य प्रमुख विभाग शामिल हैं, जहां सीआइएसएफ के सशस्त्र जवानों को तैनात किया गया है।


खत्म हुई दिल्ली AIIMS रजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल...

कोलकाता डॉक्टर रेप-मर्डर मामले के विरोध में पिछले 11 दिनों से चल रही दिल्ली एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल अब खत्म हो गई है। SC की अपील के बाद सभी डॉक्टर्स ने काम पर लौटने का फैसला किया है। डॉक्टर्स के इस फैसले के बाद एम्स के मरीजों को बड़ी राहत मिली है। RDA एम्स ने एक प्रेस रिलीज शेयर करते हुए बताया कि राष्ट्र के हित में और जन सेवा की भावना से एम्स डॉक्टर्स ने 11 दिन की हड़ताल के बाद काम पर लौटने का फैसला लिया है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि एक बार सभी डॉक्टर काम पर लौट आते हैं तो अदालत एक सामान्य आदेश जारी करेगी।

यह भी पढ़ें - बदलापुर रेप केस: अगर स्कूल सुरक्षित नहीं तो कहां जाएंगी बच्चियां, HC ने की सख्त टिप्पणी

उन्होंने कहा, 'आश्वस्त रहें कि एक बार डॉक्टर ड्यूटी फिर से शुरू कर देते हैं, तो हम अधिकारियों से उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करेंगे। एम्‍स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने बुधवार को पत्र जारी कर रेजिडेंट डॉक्‍टरों से अपील की है कि मरीजों की देखभाल के लिए वे वापस अपने-अपने काम पर लौट आएं। इसके साथ ङी उन्हें भरोसा दिलाया है कि एम्‍स नई दिल्‍ली के अलावा देशभर में हेल्‍थकेयर प्रोफेशनल्‍स की सुरक्षा के लिए एम्‍स परिवार डॉक्‍टरों के साथ है। एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल पर जाने की सबसे बड़ी वजह कोलकाता रेप-मर्डर मामले में पीड़िता को न्याय मिले। रेजिडेंट डॉक्टर्स ने इसके साथ ही डॉक्टरों के काम करने और रहने की स्थिति में बदलाव की मांग की है। इसमें 36 घंटे की ड्यूटी शिफ्ट और आराम के लिए सुरक्षित जगहों की कमी जैसे मुद्दे शामिल हैं। दिल्ली एम्स में देशभर से मरीज इलाज करवाने के लिए आते हैं। ऐसे में रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से पूरे एम्स की व्यवस्था चरमरा गई है। अब उम्मीद है कि जल्द ही AIIMS की व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow