कोलकाता: दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी, डा. घोष के मोबाइल से कई तथ्य डिलीट किए जाने की भी आशंका

Aug 20, 2024 - 01:03
 0  95
कोलकाता: दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में सीबीआई की पूछताछ जारी, डा. घोष के मोबाइल से कई तथ्य डिलीट किए जाने की भी आशंका

कोलकाता।

स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ दुष्कर्म एवं हत्या के मामले में आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल डा. संदीप घोष से सीबीआई ने लगातार चौथे दिन पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार पूर्व प्रिंसिपल गलत जानकारी दे रहे हैं। उनके बयान में विसंगतियां पाई गई हैं। गवाहों के बयान से वे मेल नहीं खा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसी ने डा. घोष के मोबाइल से कई तथ्य डिलीट किए जाने की भी आशंका जताई है। जांच अधिकारी लगातार की जा रही पूछताछ से डा. घोष के जवाबों से संतुष्ट नहीं हैं। इस दिन सीबीआइ ने आरजी कर अस्पताल के चार मेडिकल छात्रों से पूछताछ की है। इन छात्रों ने घटना की रात पीडि़ता के साथ खाना खाया था। सीबीआइ अस्पताल में उस रात क्या हुआ, इसका सच सामने लाने की कोशिश कर रही है। वहीं दूसरी ओर सीबीआइ की टीम इस दिन फिर पीडि़ता के घर पहुंची। पीडि़ता के करीबी दोस्तों से बातचीत की। इसके अलावा सीबीआइ की टीम ने अस्पताल के अपराधस्थल का भी दौरा किया। कोलकाता की विभिन्न सडक़ों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेने के लिए सीबीआइ के जांचकर्ता इस दिन पुलिस मुख्यालय लालबाजार गए।

यह भी पढ़ें - कई देशों पर मंडरा रहा है एमपॉक्स का खतरा, जानिए कैसे रहें सावधान

जांचकर्ताओं को पता चला है कि इकठ्ठा कर रही है। इस हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपित संजय राय का पालीग्राफ टेस्ट होगा। सीबीआइ सूत्रों के मुताबिक आरोपित का पालीग्राफ टेस्ट कराने की अनुमति कोर्ट से मिल गई है। टेस्ट कब होगा इस बारे में सीबीआइ जल्द ही फैसला लेगी। सीबीआइ ने दिल्ली से आए सीएफएसएल अधिकारियों की मदद से संदिग्ध संजय राय का मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया है। महिला डाक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ यौन उत्पीडऩ व गला घोंटकर व नाक और मुंह दबाकर हत्या किए जाने का उल्लेख किया गया है। पीडि़ता के शरीर पर 14 से ज्यादा चोट के निशान हैं, जो गंभीर हमले की ओर इशारा करते हैं। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि उसके गुप्तांग में कुछ जबरदस्ती डाला गया था। मृतका के फेफड़ों में खून का थक्का (रक्तस्राव) था। शरीर के कुछ अन्य हिस्सों में भी खून के थक्के थे। हालांकि मृतका के शरीर में 150 मिलीग्राम वीर्य मिलने का उल्लेख नहीं है, जैसा कि पहले मीडिया में यह बात सामने आई थी। लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि पीडि़ता के जननांग के भीतर की नली से एक सफेद गाढ़ा चिपचिपा तरल पदार्थ एकत्र किया गया है। इसका वजन 151 मिलीग्राम बताया गया है। इसे फारेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीडि़ता के शरीर में हड्डी टूटने का कोई जिक्र नहीं है। इसके पहले मीडिया में पीडि़ता के कुछ अंगों की हड्डियां टूटने की बात सामने आई थी। 

वकीलों ने भी खोला मोर्चा, हाईकोर्ट के सामने निकाला विरोध मार्च...

कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील ने बलात्कार और हत्या की शिकार जूनियर महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए सोमवार को विरोध मार्च निकाला। अधिवक्ताओं ने बलात्कार और हत्या की शिकार जूनियर महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए सोमवार को विरोध मार्च निकाला। वकील पीड़िता के लिए न्याय की मांग करते हुए बैनर लिए नजर आए। कलकत्ता हाई कोर्ट के एक अन्य वकील नवनीत मिश्रा ने कहा, 'हम मांग करते हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और सजा दी जाए। प्रशासक से हमारा अनुरोध है कि आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। जांच चल रही है और आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।' वहीं वकील नरेंद्र ने कहा, 'मुकदमे की तेजी अदालत पर निर्भर करती है; सीबीआई मामले में निवेश कर रही है। सीबीआई को सभी एंगल से जांच करनी चाहिए और अदालत के सामने पेश करना चाहिए।'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow