Madhya Pradesh News: फिर नजर आया तेंदुआ, रिहायशी इलाके ने तेंदुए के शावक में साथ नजर आने से दहशत का माहौल, वनविभाग ने की सतर्क रहने की अपील। 

वनविभाग ने की सतर्क रहने की अपील,रात में एबी टाइप कॉलोनी में नजर आया था तेंदुआ ....

Oct 22, 2024 - 14:31
Oct 22, 2024 - 14:34
 0  28
Madhya Pradesh News: फिर नजर आया तेंदुआ, रिहायशी इलाके ने तेंदुए के शावक में साथ नजर आने से दहशत का माहौल, वनविभाग ने की सतर्क रहने की अपील। 

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल के सारणी में एक बार फिर तेंदुए की दहशत छाई हुई है बता दें कि बीती रात शहर के एबी टाइप कॉलोनी में शावक के साथ तेंदुआ दिखाई दिया है। इससे कालोनी में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के सुरक्षा अधिकारी राघव, रेंजर एस नायक वन मले के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुआ और शावक को कॉलोनी से सटे जंगल में देखते ही मुनादी के आदेश दिए। रेंजर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से संपर्क करके मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और नगर पालिका को सुरक्षा की दृष्टि से मुनादी कराने की बात कही।

Also Read- Madhya Pradesh News: पुलिस लाइन में शहीद स्मृति दिवस का हुआ आयोजन,किया शहीदों के परिवार का सम्मान।

रेंजर नायक ने कालोनी के लोगों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सुबह और शाम के समय अकेले घर से बाहर नहीं निकले। जब भी बाहर निकले 4-5 की संख्या में निकले। वन्य जीव संरक्षण के लिए कार्य करने वाले समाज सेवी आदिल खान ने बताया एबी टाइप कॉलोनी में अक्सर जंगली जानवरों की मूवमेंट बनी रहती है। इनकी सुरक्षा के लिए कालोनी को तीन तरफ से फेंसिंग करने की आवश्यकता है।

आदिल खान ( प्राणी विशेषज्ञ)

पदम राज ( रहवासी )

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।