Lucknow: 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक मनाया जाएगा 'स्वच्छता ही सेवा -2024' महाभियान
सार:-:
- स्वच्छता ही सेवा - 2024 अभियान को "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता'' की तर्ज पर मनाया जाएगा...
- यह कार्यक्रम “whole of Government Approach " की अवधारणा पर आयोजित किया जायेगा।
- अधिकारियों की बैठक आयोजित कर पखवाड़े का रोडमैप/कार्य योजना तैयार कर ली जायेगी, जिसमें विशेष रूप से जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों) को पहले से ही चिन्हित किया जायेगा।
- स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों / स्कूलों / आंगनबाड़ी केंद्रों में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करना भी इस अभियान का एक अहम हिस्सा।
- एक पेड़ माँ के नाम के तहत स्थानीय निकायों में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा।
- श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित की जायेगी, जिसमें स्वच्छता हेतु लक्षित इकाइयाँ अनिवार्य रूप से सम्मिलित की जायेगी ।
INA News Lucknow
पंचायती राज विभाग अनु सचिव अशोक कुमार राम द्वारा शासन की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ पर "स्वच्छता ही सेवा - 2024" अभियान, 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता'' थीम पर मनाये जाने की अपेक्षा की गयी है । 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती पर उनको श्रद्धांजलि के दृष्टिगत स्वच्छ भारत दिवस मनाया जाता रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत स्वैच्छिक और सामूहिक भागीदारी के माध्यम से 'स्वच्छता ही सेवा' (एस०एच०एस०) अभियान-2017 से आयोजित किया जा रहा है। इस वर्ष हम स्वच्छ भारत मिशन कि 10वीं वर्षगाँठ भी मना रहे हैं। इस उपलब्धि के दृष्टिगत "स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता" की थीम पर 02 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ भारत दिवस का समारोह मनाये जाने हेतु 14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक स्वच्छता ही सेवा (एस०एच०एस० ) 2024 अभियान आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के माध्यम से स्वच्छता के लिए बड़ी संख्या में नागरिकों की भागीदारी, परम्परागत कचरा वाले चुनौतीपूर्ण स्थलों को चिन्हित्त करके उन्हें साफ़ करने का वृहद् अभियान चलाने, स्वच्छता कर्मियों के योगदान को पहचानने, पिछले दशक कि उपलब्धियों का उत्सव मनाने और सम्पूर्ण स्वच्छता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता सुनिश्चित की जानी है।
यह भी पढ़ें - Bijnor: पिंडस्थल को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस ने दोनों समुदाय के पक्षों को समझा-बुझाकर किया शांत
यह कार्यक्रम “whole of Government Approach " की अवधारणा पर आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा आवास एवं शहरी मंत्रालय के अंतर्गत ‘एस0बी0एम0 (ग्रामीण) और एस०बी०एम० (नगरीय) के द्वारा संयुक्त रूप से जिलाधिकारी के नेतृत्व में सभी सम्बन्धित विभागों, संस्थाओं, संगठनों आदि के साथ आयोजित किया जायेगा।
इस प्रकार अधिकारियों की बैठक आयोजित कर पखवाड़े का रोडमैप/कार्य योजना तैयार कर ली जायेगी, जिसमें विशेष रूप से जनपद के सभी ब्लैक स्पॉट (परम्परागत और चुनौतीपूर्ण कचरा स्थलों) को पहले से ही चिन्हित किया जायेगा। तत्पश्चात् राष्ट्रीय स्तर एवं राज्य स्तर से पखवाडे के शुभारम्भ के साथ - साथ - 14.09.2024 को जनपद स्तर से कार्यक्रम का विधिवत् लाँच कराया जायेगा। - 17.09.2024 को पूर्व से चिन्हित किये गये सभी ब्लैक स्पॉट्स को सामूहिक श्रमदान के माध्यम से साफ किया जायेगा। एस०एच०एस - 2024 अभियान के मुख्यतः निम्नलिखित 03 स्तम्भ है-
स्वच्छता की भागीदारी: - नागरिकों, समुदायों एवं संगठनो की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगिताऐं, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । अभियान के दौरान स्वच्छ स्ट्रीट फूड चैलेंज, कचरे से कला, पुनः चक्रित उत्पादों की विक्री एवं सांस्कृतिक उत्सव भी सम्मिलित होंगे। अभियान के संदेश को आगे बढानें के लिये प्रभावशाली व्यक्तियों एवं ब्रांड एम्बेस्डर घोषित कर उनकी भागीदारी सुनिश्चित करायी जानी है। स्वच्छता की भागीदारी कार्यक्रम में निम्नवत् कार्यवाही कराई जायेगी। • स्वभाव, संस्कार, जिम्मेदारी एवं भागीदारी के संदेश के साथ यह कार्य हर घर को अभियान से जोड़कर, प्रतियोगिताएं आयोजित कर, युवा राजदूत के रूप में युवाओं को जोड़कर समूह में चर्चाएं आयोजित कर, रैलियां निकाल कर, सोशल मीडिया पर प्रसार कर के उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत कर किया जा सकता है। कुछ सांकेतिक गतिविधियाँ के सुझाव इस प्रकार हैं:-
एक पेड़ माँ के नाम के तहत स्थानीय निकायों में सौंदर्यीकरण के साथ-साथ पौधारोपण अभियान चलाया जाना।
शैक्षिक व सार्वजिनक प्रदर्शनी के माध्यम से नागिरकों को स्रोत पर पृथक्करण, पुनर्चक्रण तकनीक और खाद बनाने के लिए इंटरैक्टिव सत्र और प्रदर्शन किया जाना ।
डिजिटल प्लेट फॉर्म के माध्यम से 03 आर माडल (रिड्यूस, रीयूज, रिसायकल) केंद्रों और पर्यटन स्थलों पर शून्य अपशिष्ट को रेखाकिंत करते हुए प्रसारित किया जाना ।
पखवाड़े के दौरान स्वच्छता के संदेश को प्रचारित व प्रसारित करने की दृष्टि से स्वच्छता संवाद, स्वच्छता रैलियां, मानव श्रृंखला, स्वच्छता चौपाल, विशेष वार्ड की बैठकें और ग्राम सभा की बैठकें आयोजित कराया जाना ।
सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्सहित करने के लिये स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से जोड़कर दौड़, साइक्लाथॉन और मैराथन आयोजित किया जाना ।
वार्ड/ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत साफ-सफाई की स्थिति का मूल्यांकन करते हुए स्वच्छ वार्ड/ स्वच्छ ग्राम पंचायत प्रतियोगिता को प्रोत्साहित किया जाये, जिसमें अभिनव प्रयोग, स्वयंसेवी प्रयास और सर्वोत्तम प्रथाओं का मूल्यांकन शामिल किया जा सकता है.
स्कूली बच्चों के साथ शैक्षिक संस्थानों / स्कूलों / आंगनबाड़ी केंद्रों में कविता, निबंध, चित्रकला और पोस्टर प्रतियोगिताएं आयोजित करना तथा युवाओं को सम्मिलित करने और जागरूकता फैलाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन से सम्बन्धित नारे लेखन, प्रश्नोत्तरी और जिंगल प्रतियोगिताएं आयोजित करना ।
विशेष ग्राम सभा की सामुदायिक बैठकों में स्थानीय साफ- 5- सफाई एवं स्वच्छता के विषय एवं उनके समाधान पर केन्द्रित चर्चा किया जाना।
स्कूलों में स्वच्छता प्रश्नोत्तरी स्वच्छता और साफ-सफाई के बारे में जागरूकता का परीक्षण करने वाली इंटरैक्टिव प्रतियोगिताएँ कराया जाना ।
सम्पूर्ण स्वच्छताः– श्रमदान के माध्यम से सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित की जायेगी, जिसमें स्वच्छता हेतु लक्षित इकाइयाँ अनिवार्य रूप से सम्मिलित की जायेगी ।
नागरिकों को श्रमदान के साथ मेगा स्वच्छता अभियान जिसमें की ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्य सफाई पर ध्यान क्रेद्रित किया जायेगा। सामुदायिक परिसम्पत्तियों जैसे जल निकायों, मार्गों, वाहन स्टैण्डो / स्टेशनों, कचरा डम्पिंग स्थलों एवं आर०आर०सी० केन्द्रो इत्यादि को सम्मिलित किया जायेगा। जन भागीदारी के माध्यम से कठिन एवं गंदे स्थलों (C.T.U- Cleanliness Target Units) के समयबद्ध परिवर्तन पर जोर दिया जायेगा। प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों का स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से सौन्दर्यीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कला आदि के माध्यम से सार्थक बदलाव किया जायेगा। ऐसे स्थानों का सुझाव निम्नवत् है, जहां विशेष सफाई अभियान चलाया जाना चाहिये :-
नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान-
कार्यालय और संस्थागत भवन ।
वाणिज्यिक और बाज़ार क्षेत्र ।
शैक्षणिक संस्थान ।
सार्वजनिक परिवहन केंद्र, प्रमुख सड़कें और राजमार्ग, रेलवे ट्रैक |
अभयारण्य, चिड़ियाघर क्षेत्र, ट्रैकिंग और कैंपिंग स्थल ।
जल निकाय और नाले ।
पर्यटन स्थल, धार्मिक और आध्यात्मिक स्थान ।
लीगेसी अपशिष्ट स्थल ।
सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों/ सामुदायिक स्वच्छता परिसरों की सफाई।
सभी एस0बी0एम0(जी०) परिसंपत्तियों जैसे अपशिष्ट संग्रह वाहन, अपशिष्ट प्रसंस्करण संयंत्र स्थल और आस-पास के क्षेत्रों आदि का नवीनीकरण, मरम्मत, पेंटिंग और रख-रखाव ।
स्थानीय निकायों द्वारा निर्धारित स्थानीय आवश्यकताएँ ।
यह भी पढ़ें - Sambhal: वांछित चल रहा ई कचरा फैक्ट्री संचालक सभासद गिरफ्तार
ब्लैक स्पॉट की पहचान-
ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों एवं सार्वजनिक उपक्रमों में सबसे गंदे ब्लैक स्पॉट की पहचान करना । प्रत्येक वार्ड / ग्राम पंचायत में कम से कम एक ब्लैक स्पॉट चुनना। बड़े गांवों / स्थानीय निकायों के लिए यथासंभव अधिक कठिन स्थानों का चुनाव किया जा सकता है। इस प्रकार चिन्हित ब्लैक स्पॉट को सी०टी०यू० (स्वच्छता लक्षित इकाई) के रूप में चयनित करते हुए -
01 अक्टूबर, 2024 तक निरन्तर अभियान का संचालन किया जायेगा ।
एस०एच०एस० 2024 पोर्टल पर मैपिंग
एस०एच०एस० 2024 पोर्टल को विशेष रूप से सभी केंद्रीय मंत्रालयों, राज्य सरकारों, जिलों और स्थानीय निकायों के लिए सी०टी०यू० साइटों की पहचान और मैपिंग करने के लिए वन-स्टॉप इंटर फेस के रूप में कार्य करने के लिए भारत सरकार द्वारा तैयार किया जा रहा है। जिसका विवरण पृथक से उपलब्ध कराया जायेगा। एक बार ब्लैक स्पॉट की पहचान हो जाने के बाद, उसे साफ करने के लिए लक्षित माना जायेगा और आई०टी० पोर्टल पर 'स्वच्छता लक्ष्य इकाइयों' (सी०टी०यू०) या ( स्वच्छता लक्षित इकाई) के रूप में मैप किया जायेगा। सभी सी0टी0यू0 साइटों को साफ करके उसकी घोषणा - 01 अक्टूबर, 2024 को की जायेगी ।
सफाई मित्र सुरक्षा शिविरः - सफाई कर्मियों एवं सफाई कार्य में लगाये गये श्रमिकों की स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य एवं कल्याण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सफाई मित्रों के लिये स्वास्थ्य देखभाल उपचार केन्द्र कैम्पो को राज्य / केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के समन्वय से आयोजित कराया जायेगा। इन शिविरों पर विशेष रूप से निम्नवत् व्यवस्था दी जायेगीः-
स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं-
सफाई मित्रों/सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का पूरे वर्ष लाभ दिलाना ।
डॉक्टरों और निवासियों का संवेदी करणः सफाई मित्रों / सफाई कर्मचारियों की भूमिकाओं और चुनौतियों के बारे में डॉक्टरों / चिकित्सकों को संज्ञानित कराने के लिए सत्र आयोजित किए जाएँ ताकि कर्मचारियों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं के लिए बेहतर समझ और समर्थन को बढ़ावा दिया जा सके ।
सफाई कर्मचारियों को पी०पी०ई० किट और सुरक्षा गियर का वितरण किया जाना ।
जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ
शिविर के माध्यम से सफाई मित्रों / सफाई कर्मचारियों को निम्नाकिंत जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने की व्यवस्था बनाई जायेगी :-
प्रधानमंत्री आवास योजना (पी०एम०ए०वाई०) ।
हर घर नल के लिये अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन (जे०जे०एम०), कोई भी राज्य योजना ।
शौचालय के लिये स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ।
विद्युत कनेक्शन के लिये पी०एम० सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य, गैस कनेक्शन के लिये पी०एम० उज्ज्वला योजना |
स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पी०एम० जन आरोग्य योजना (पी०एम० - जे०ए०वाई०) ।
टीकाकरण के लिये मिशन इंद्रधनुष योजना ।
लोन/ऋण आदि के लिये स्वच्छता उद्यमी योजना (एस०यू०वाई०) और बैंक वित्त पोषण लिंकेज ।
पी०एम० जनधन योजना ।
वन नेशन वन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं, आधार कार्ड-
आवश्यकतानुसार ।
उक्त के क्रम में 10 सितम्बर 2024 से पूर्व जनपदों में जिला स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की जायेगी, जिसमें समिति के विभागों के साथ-साथ नगर विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। जिला स्वच्छता समिति की बैठक में विभागों के समन्वय से - 02.10.2024 तक आयोजित की जाने वाली गतिविधियों का विस्तृत कैलेण्डर तैयार किया जायेगा। तद्नुरुप नोडल अधिकारी नामित करते हुये दैनिक समीक्षा की जायेगी ।
एस०एच०एस-2024 पखवाड़े में गतिविधियाँ कराये जाने के दृष्टिगत विस्तृत निर्देश एवं मार्ग-निर्देशिका भारत सरकार द्वारा जारी की गयी है, जिसे इस पत्र के साथ संलग्न किया जा रहा है। एस०एच०एस० - 2024 अभियान के दौरान संचालित समस्त गतिविधियों कि सूचनाएं आदि के लिए भारत सरकार द्वारा विशेष आई०टी० पोर्टल तैयार किया जा रहा है, जिसके लॉगइन विवरण शीघ्र ही पृथक से उपलब्ध कराये जायेंगे।
आदेश दिया गया है कि भारत सरकार द्वारा निर्गत निर्देशों एवं मार्ग-निर्देशिका के अनुरूप अपने-अपने जनपद में -14 सितम्बर से 01 अक्टूबर, 2024 तक "स्वच्छता ही सेवा (एस०एच०एस० ) - 2024” पखवाड़े का आयोजन कराने एवं 02 अक्टूबर, 2024 को स्वच्छ भारत दिवस समारोह मनाये जाने हेतु समस्त सम्बंधित को अपने स्तर से निर्देशित करते हुए अपने नेतृत्व में कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करें ।
What's Your Reaction?