शाहजहांपुर: योग विज्ञान संस्थान का योग शिविर शुरू विधायक अरविन्द सिंह ने किया शुभारंभ
विधायक का किया गया अभिनदंन, डॉ इन्दु अजनबी ने किया संचालन
फै़याज़ सागरी\शाहजहांपुर। योग विज्ञान संस्थान के तत्वावधान में वज़न नियंत्रण- मधुमेह प्रबंधन" विषयक पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ नवनिर्वाचित विधायक अरविन्द सिंह ने माँ सरस्वती व योग विज्ञान संस्थान के संस्थापक स्व. ऋषिराम शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण व समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर संस्थान के प्रधान डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी व जिला मंत्री कवि डॉ इन्दु अजनबी ने विधायक अरविन्द सिंह का माल्यार्पण कर व शॉल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया।
हनुमत धाम स्थित मल्टीलेबल पार्किंग की छत पर हो रहे योग शिविर में जिला महिला योग प्रमुख ज्योति गुप्ता, रचना चांदना, विपिन रस्तोगी, आलोक दुबे, तेजवीर गुप्ता, संध्या गुप्ता, सरोज कश्यप व सौरभ गोयल ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया। ज़िला मंत्री कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए आयोजन में प्रमुख रूप से डॉ अवनीश मिश्र, ललित मोहन, राजवीर सिंह यादव, स्वतंत्र कुमार रस्तोगी, डॉ राजेन्द्र कुशवाहा, निमिषा मिश्रा, मोनिका धवन, मधु सक्सेना, निशा बरनवाल, शिखा शर्मा, पायल अग्रवाल, प्रमोद पाण्डेय,
मीनाक्षी अग्रवाल, दीपक मौर्य, आशाराम गुप्ता, अविनाश मिश्रा, राधारमण अग्रवाल, निशा खंडूजा, मुस्कान खंडूजा, खुशबू अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, ऊषा देवी, रामप्रकाश मिश्र, मिथलेश सक्सेना, शिवम सक्सेना, नीलम सिंह, पूनम सिंह, सोनी सिंह, लवी सिंह व गुनगुन समेत अनेक साधक साधिकाओं ने योगासनों का अभ्यास किया।आयोजन का संयोजन प्रवीण मिश्र व रचना चांदना ने किया। यह शिविर 12 जून तक चलेगा।
What's Your Reaction?