MP News: चोरों का आतंक 6 किसानों को बनाया शिकार, केबल सहित मोटर चोरी

Sep 8, 2024 - 16:36
 0  10
MP News: चोरों का आतंक 6 किसानों को बनाया शिकार, केबल सहित मोटर चोरी

  • किसानों के सामने खड़ी हुई बड़ी समस्या ,पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहा सवाल
  • लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से किसानों में नाराजगी,नाराज किसान पहुँचे थाने 

INA News Madhya Pradesh(M.P.)

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की भैसदेही तहसील में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए है तभी तो दिन प्रतिदिन चोरी जैसे वारदातें हो रही है जिससे किसानों में खासा आक्रोश देखने में आया है दरअसल  भैंसदेही के ग्रामीण क्षेत्रों में मोटर, केबल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। हालात यह है कि लगता है कि चोरों में पुलिस का खौफ ही नही रह गया है  , यहीं कारण है कि खेतों में लगी पानी की मोटर सहित केबल और अन्य सामान को चोर निशाना बना रहे है। अज्ञात चोरों ने 6 किसानों के खेतों से इसी तरह मोटर, केबल सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत किसानों ने थाने में की है।

किसानों ने बताया कि अंगद पिता पांडूरंग, जगन्नाथ, हिम्मतराव, किराम, शंकर सहित कुल 6 किसानों के खेतों से चोरों ने मोटर केबल चोरी कर लिये। किसानों ने बताया कि चोरों ने केबल जलाकर उसमें से कॉपर वायर निकाल लिया। दरअसल बोरगांव(डेम) में किसानों के कुंए, ट्यूबवेल के केबल, मोटर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये। जिसमें से 6 किसानों ने शिकायत की है। चोरों ने ग्राम पंचायत की मोटर और केबल पर भी हाथ साफ कर दिया। जिससे किसानों में नाराजगी है। किसानों का कहना है कि लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। पुलिस का खौफ चोरों को नहीं है। जिसके कारण चोर लगातार किसानों के खेतों से मोटर, केबल चोरी कर उन्हें आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे है। किसानों ने चोरों को शीघ्र पकडक़र मोटर-केबल वापस दिलाये जाने की मांग की है। इस अवसर पर ग्राम पटेल दशरथ घोड़की , अजय मौसिक, श्रीराम धोटे, हिम्मतराव सराटकर, अंगद पंडाग्रे, नामदेव यादव, भोला पंडाग्रे, नंदकिशोर पाल, धर्मराज दोड़े सहित अन्य किसान मौजूद रहे।

रिपोर्ट: शशांक सोनकपुरिया, बैतूल-मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow