New Delhi: मधुबनी की बच्ची झा का निधन दिल्ली में....
वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी ज़िले के सिजौल गांव की रहने वाली थी।
नई दिल्ली: बच्ची झा, पति स्वर्गीय सीतानंद झा का दिल्ली के बत्रा अस्पताल में 86 वर्ष की आयु में मंगलवार को दोपहर 2 बजे निधन हो गया। वह लम्बे समय से बीमार चल रहीं थी। वह मूल रूप से बिहार के मधुबनी ज़िले के सिजौल गांव की रहने वाली थी। वह धार्मिक प प्रवृत्त की महिला थी। गांव के सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़- चढ़- कर भाग लेती थी। दिल्ली में रह रहे ग्रामीणों को निधन की सुचना मिलते ही भारी सांख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गये । उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जायेगा।
वह अपने पीछे तीन पुत्र और तीन पुत्रियों शिवचंद्र झा , उमेश चंद्र झा , विनय चंद्र झा, इंदु झा , पूनम झा , संजू झा पोते - पोतियों , नाती- नतनियो से भरा पूरा परिवार छोड़ गईं हैं। डॉ बीरबल झा अपनी चाची को याद करते हुए भावुक हो उठते हैं कहते हैं उनका इस सांसर से जाना परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है। अभी कुछ दिन पहले ही चाचा जी का निधन हुआ था। परिवार में सामन्जस्य बनाकर सबको साथ लेकर चलने की उनमें अद्भुत कला थी। हम सब को उनसे ये प्रेरणा लेने की जरूरत है । हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हमलोगों को ये दुःख सहने की ईश्वर क्षमता दें और कनिया काकी को अपने श्री चरणों में स्थान दें ।
What's Your Reaction?