Madhya Pradesh News: बैतूल जिले की  मुलताई नगरपालिका की  बड़ी लापरवाही ,विसर्जन के दौरान बुकाखेड़ी बांध पर हुआ हादसा। 

बिना लाइफ जैकेट के नगर पालिका का गोताखोर गिरा बांध में अन्य गोताखोरो ने बचाया,समय रहते बचा लिया वर्ना जा सकती थी जान ...

Oct 14, 2024 - 16:14
 0  24
Madhya Pradesh News: बैतूल जिले की  मुलताई नगरपालिका की  बड़ी लापरवाही ,विसर्जन के दौरान बुकाखेड़ी बांध पर हुआ हादसा। 

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से बड़ी खबर बैतूल  सामने आई  है जहां नगरपालिका की लापरवाही के चलते जा सकती थी एक की जान कल रात बुकाखेड़ी बांध पर विसर्जन के दौरान नगर पालिका द्वारा तैनात किया गया संदीप अमझरे नामक गोताखोर बांध में गिर गया।
बताया जा रहा है कि बिना लाइफ जैकेट पहने नाव पर सवार गोताखोरो और  नगर पालिका कर्मियो द्वारा बांध पर विसर्जन कराया जा रहा था।

अब इसे हादसा कहे या लापरवाही जिसके चलते यह घटना सामने आई है। घटना के कुछ ही समय बाद उक्त गोताखोर को बांध से निकाल लिया गया,जिसे नगर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया था।

जानकारी अनुसार विसर्जन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे, लेकिन वहां एंबुलेंस और स्वास्थ्य सुविधा नदारद पाई गई।

Also Read- Madhya Pradesh: तेज बारिश के चलते नाली में बहा ढाई वर्षीय मासूम बालक, इलाज के दौरान हुई मौत,दो घण्टे में 3 इंच हुई बारिश।

समय रहते गोताखोर को बचा लिया गया अन्यथा बड़ी घटना घट जाती, जिसका कौन ज़िम्मेदार होता यह एक शोध का विषय बन गया है।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।