हरदोई न्यूज़: मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, राशन,बिजली बंधा आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।

Jul 13, 2024 - 17:21
 0  168
हरदोई न्यूज़: मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा, राशन,बिजली बंधा आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश।
मंत्री नितिन अग्रवाल द्वारा बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का दौरा

हरदोई। बावन में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रोहतास कुमार,पुलिस अधीक्षक केशव चंद्र गोस्वामी के साथ ही स्वास्थ्य,राजस्व,सिंचाई आदि विभाग के अधिकारियों के साथ बाढ़ प्रभावित ऐजा फार्म, पुरौरी, लोनार आदि का दौरा किया।

मंत्री ने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया साथ ही क्षेत्रीय लोगों से जानकारी प्राप्त की। मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। राशन,बिजली बंधा आदि की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

इसे भी पढ़ें:-  हरदोई। पिता की हत्या और पुलिस के बर्ताव से तंग आकर बने आईपीएस, छोड़ दी 22 लाख की नौकरी, पढ़ें विस्तार से-

मौके पर पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा रोहतास कुमार से स्वास्थ्य विभाग की तयारी के बारे में पूछा, सीएमओ ने बताया कि विभाग की कई टीमें क्षेत्र में लगातार काम कर रही हैं,इसके साथ ही बावन, लोनार, बरवन अस्पताल में डॉक्टर व स्टाफ चौबीस घंटे एलर्ट मोड पर है। सारी जरूरी दवाएं व उपकरण उपलब्ध करा दिए गए है। एंटी वेनम,एंटी रेबीज आदि आवश्यक दवाइयां उपलब्ध करा दी गई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।