मध्यप्रदेश न्यूज़: नाबालिक अपहरण मामला- पुलिस की कार्यवाही से नाराज लोग सैकड़ो की संख्या में पहुँचे एसपी के पास।
- आमला पुलिस की कार्यवाही से नाराज लोग सैकड़ो की संख्या में पहुँचे एसपी के पास कहा ,नाबालिक बालक के अपहरण का किया गया था प्रयास ,अब तक पुलिस नहीं लगा पाई कोई सुराग।
मध्यप्रदेश के बैतूल के आमला मुख्यालय से कुछ दिन पूर्व एक नाबालिक बालक के अपहरण का प्रयास किया गया था जिसमे आज तक अज्ञात अपहरणकर्ताओ का थाना आमला पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं, लगा पाई इस बात से नाराज सूर्यवंशी ढोलेवार कुंबी समाज के सैकड़ो लोग एसपी निश्चल एन झारिया के पास पहुँचे और सौंपा ज्ञापन मिलकर जताई नाराजगी। दरअसल मामला यह है कि आमला के सुभाष वार्ड मेंं एक नाबालिक बालक के अपहरण करने का प्रयास किया था। इस घटना में अभी तक आमला पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। कार्रवाई नहीं होने से नाराज़ लोगों में आक्रोश है। गुरुवार को सूर्यवंशी ढोलेवार कुंबी समाज युवा संगठन ने बैतूल पहुंचकर एसपी निश्चल एन झारिया को ज्ञापन सौंपा और कार्रवाई की मांग की है।
सौंपे ज्ञापन में बताया कि फुलचंद नारे के नाबालिक पुत्र की 16 अगस्त को अज्ञात 3 व्यक्तियों द्वारा मारूती ओमनी से अपहरण कर ले जाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अज्ञात व्यक्ति को मौके पर देखकर आरोपी फरार हो गए। अपहरण करने के प्रयास के संबंध में आमला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
सूर्यवंशी ढोलेवार कुंबी युवा संगठन के लोगों का कहना है कि पुलिस कार्रवाई के नाम पर पुलिस नाबालिक को बार-बार थाने बुलाकर परेशान कर रही है। इससे बालक भयभीत है। परिजनों में भय का माहौल है। आमला पुलिस ने अपहरण का प्रयास करने वाले लोगों को अब तक नहीं पकड़ा है। संगठन के सभी लोगों ने एसपी से गुहार लगाई है कि अपहरण की कोशिश करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि इस तरह की घटना दोबारा न हो।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: पति की हत्या कराने का पत्नी पर आरोप, चार पर केस दर्ज।
अगर पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की तो संगठन को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इसकी जवाबदारी पुलिस प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान संगठन के अध्यक्ष अजय गंगारे, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सरले, कोषाध्यक्ष महेश पारधे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?