मसूरी में 32 करोड़ की लागत से बनी मल्टी लेवल पार्किंग फांक रही धूल, प्रशासन और पुलिस ने पार्किंग संचालन करने को लेकर कसी कमर।
32 करोड़ से निर्मित 212 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग के संचालक को लेकर प्रशासन.....
रिपोर्टर- सुनील सोनकर
मसूरी में जिलाधिकारी देहरादून साविन बंसल के निर्देशों के बाद मसूरी से 2 किलोमीटर नीचे पेट्रोल पंप के पास 32 करोड़ से निर्मित 212 कारों के लिए मल्टीलेवल पार्किंग के संचालक को लेकर प्रशासन ओर पुलिस ने कमर कस ली है जिसको लेकर मंगलवार को एसडीएम मसूरी अनामिका के नेतृत्व में परिवहन विभाग, जिला प्रशासन, पर्यटन विभाग पुलिस और नगर पालिका मसूरी के अधिकारियों द्वारा पार्किंग का निरीक्षण किया गया और पार्किंग को संचालन किया जाने को लेकर कार्य योजनाएं तैयार की गई।
इस मौके पर एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर द्वारा पार्किंग को संचालित किए जाने को लेकर विभिन्न प्रस्ताव रखे गए जिस पर विचार विमर्श किया गया। बता दे की 32 करोड़ से निर्मित 212 कारों को लेकर मल्टीलेवल पार्किंग का लोकार्पण मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 20 दिसंबर 2021 को किया गया था। परंतु लोकार्पण के बाद पार्किंग को लेकर पर्यटन विभाग द्वारा ठेका किया गया। परंतु पार्किंग संचालित ना होने के कारण ठेकेदार पार्किंग को बीच में छोड़कर चले गए। एक बार फिर जिलाधिकारी देहरादून के निर्देशों के बाद मल्टी लेवल पार्किंग के संचालन को लेकर ठेका किया गया है और यह माना जा रहा है कि इस बार पार्किंग को संचालित हर हाल में किया जाएगा।
एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर ने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास मल्टी लेवल पार्किंग को हर हाल में संचालित किया जाना है। जिसके लिए कार्य योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पार्किंग से मसूरी की दूरी 2 किलोमीटर के लगभग है व पार्किंग से मसूरी पिक्चर पैलेस ओर गांधी चौक तक के लिए शटल सेवा शुरू जाएगी।
उन्होंने कहा कि 17 अक्टूबर को जिलाधिकारी और एसएसपी देहरादून भी पार्किंग का निरीक्षण करेंगे। जिसके बाद पार्किंग को संचालन किये जाने को लेकर फाइनल प्लान तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग पर जाम तब लगता है, जब मसूरी पूरी तरीके से फूल हो जाती है और लोगों द्वारा मुख्य सडक के दोनो ओर गाडिया खडी कर दी जाती है। जिससे जाम की स्थिति पैदा होती है।
उन्होने कहा कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास पुलिस द्वारा बैरियर लगाए जाने के साथ मसूरी शहर और आसपास मौजूद सभी पार्किंग का डाटा एकत्रित किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मसूरी में लगभग दो हजार कारों की पार्किंग है, जिसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है। उन्होने कहा कि मसूरी में पार्किंग को लेकर एप्लीकेशन तैयार किया जा रहा है। जिससे मसूरी में पार्किंग के स्टेटस के बारे में पता लग सके।
उन्होंने कहा कि जब पार्किग और यातायात संचालन को लेकर बनाये गए प्लान को लेकर सिस्टमैटिक रूप से रेगुलेट किया जाएगा तो जाम की समस्या भी कम होगी और पार्किंग का भी संचालन हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस का पूरा प्रयास है कि 32 करोड़ की लागत से बनी पार्किंग को हर हाल में संचालित किया जा सके।
What's Your Reaction?