मसूरी बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग के भारी बरसात के बाद पुश्ता गिरा ,लोगों में दहशत।
रिपोर्टर सुनील सोनकर
पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार हो रही बारिश फिर लोगों को भारी नुकसान हो रहा है मसूरी बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग के निचले हिस्से में भारी भूस्खलन होने से नगर पालिका द्वारा निर्मित पुश्ता ढह गया जिससे पुश्ते का मलबा और पत्थर निकल कर लोगों के मकान उपर आ गया वहीं एक पानी की टंकी भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व सभासद दर्शन सिंह रावत नगर पालिका की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पुश्ते के निर्माण का कार्य शुरू किया गया उन्होंने बताया कि क्षेत्र में पेयजल की लाइन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसको ठीक करा कर क्षतिग्रस्त पानी की टंकी के बदले नई टंकी भी लगाई दी गई है जिससे लोगों को दिक्कत ना हो।
उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा एक साल पहले पुश्ते का निर्माण कराया गया था परंतु देर रात को हुई भारी बारिश से पुश्ते के ऊपर की पहाड़ी में भूस्खलन हुआ जिससे मलबा और पत्थर पुश्ते से टकरा गया और पुश्ता क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा एक साल पहले लगा है क्या पुश्ते के निर्माण में काफी घटिया गुणवत्ता का बनाया गया था जिस वजह से वह बरसात के समय पर क्षतिग्रस्त हो गया उन्होंने कहा कि अगर पुश्ता टूटकर उनके घरों के ऊपर आता तो बहुत बड़ा नुकसान और जनजीवन की हानि हो जाती।
इसे भी पढ़ें:- जीवन परिचय: पदम् भूषण हिन्दुस्तान के गौरव, विश्व के महानतम खिलाड़ी हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद ।
सामाजिक कार्यकर्ता अमित भट्ट ने बताया कि नगर पालिका द्वारा पिछले दिनों बेकरी हिल पालिका करमाचारियो कॉलोनी के कार्यों की गुणवत्ता पर पहले से ही सवाल खड़े होते रहे हैं वही वेकरी हिल पर बनाया गया पुश्ता तेज बारिश से ढह गया वहीं कई घरों के मकान पर बरसात का पानी आ रहा है जिसे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने स्थानीय प्रशासन से नगर पालिका द्वारा पिछले 1 साल में कराए गए कार्यों की जांच की मांग की है।
What's Your Reaction?