मसूरी: नो पार्किंग में टैक्सी खड़ा करना पड़ा महंगा, एसडीएम मसूरी ने 24 टैक्सी के मसूरी प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

Jul 31, 2024 - 22:53
 0  30
मसूरी: नो पार्किंग में टैक्सी खड़ा करना पड़ा महंगा, एसडीएम मसूरी ने 24 टैक्सी के मसूरी प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध
राजेश नैथानी अधिशासी अधिकारी मसूरी।



मसूरी.
मसूरी में नो पार्किंग में टैक्सी खड़ी करने पर 24 टैक्सी संचलाकों को भारी पड गया है। मसूरी एसडीएम डा. दीपक सैनी ने मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी के द्वारा दी गई रिपोर्ट की एमडीडीए पार्किग लण्डौर मसूरी के बाहर रोड के किनारे पर नो पार्किग जोन पर वाहन खड़े किये जाते है जिनके कारण आये दिन यातायात प्रभावित होता रहता है। वही 25 जुलाई को पुलिस द्वारा किये गए निरीक्षण में पाया गया कि पिक्चर पैलेस मसूरी से एमडीडीए पार्किग लण्डौर मसूरी तक नो पार्किग जोन में 24 टैक्सी अनाधिकृत रूप् से खडे किये गए थे जिनकी वीडियोग्राफी कराई गई ।

यह भी पढ़ें - गंदगी से फैली मक्खियों के कहर से श्रद्धालु जन परेशान

उन्होने कहा एसडीएम मसूरी के निर्देषो के बाद 24 टैक्सीयों क मसूरी में प्रवेश को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अधिषासी अधिकारी राजेष नैथानी ने कहा कि पूर्व में भी अध्यक्ष, टैक्सी यूनियन, मसूरी को इस सम्बंध में मौखिक तथा लिखित रूप में निर्देशित किया जा चुका है किन्तु उनके द्वारा आदेशों की बार-बार अवहेलना की गई है वही सडक किनारे नो पार्किग में टैक्सी खडी होने के कारण मसूरी में पर्यटकों एवं आमजन को यातायात बाधित होने के कारण कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। उन्होने कहा कि मसूरी कोतवाल की आख्या एवं यातायात व्यवस्था के सुचारू संचालित किये जाने को लेकर 24 टैक्सीयों के मसूरी में प्रवेश निषेध कर दिया गया है। वह इस सूचना मसूरी के कोलू खेत पुलिस चौकी का भी दी दी गई है।


रिपोर्टर सुनील सोनकर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow