मसूरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए सिया गांव के पास भारी भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त, वाहनों का लगा लम्बा जाम। 

Aug 28, 2024 - 18:20
 0  29
मसूरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए सिया गांव के पास भारी भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त, वाहनों का लगा लम्बा जाम। 


रिपोर्टर सुनील सोनकर 

मसूरी और आसपास के क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से लगातार लोगों की मुसीबत बढ़ रही है मसूरी से केंपटी जाने वाले मार्ग राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए सिया गांव के पास भारी भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त हो गया जिससे भारी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप् से बंद हो गई। छोटे वाहनों को बड़ी मुश्किल से निकाला जा रहा है।

मार्ग के क्षतिग्रस्त होने की सूचना होने पर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और सुरक्षा की दृष्टि से भूस्खलन क्षेत्र के चारों ओर बैरिकेडिंग की गई और छोटे वाहनों को हल्के-हल्के निकालने की कोशिश की जा रही है । राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए त्यूणी चकराता यमुना पुल मसूरी बासाघाट रोड सिया गांव के पास भारी भूस्खलन के बाद क्षतिग्रस्त हो गई थी जिससे रोड का आधा भाग पूरी तरीके से खत्म हो गया है उन्होंने कहा कि मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही नहीं हो सकती है।

इसको लेकर भारी वालों की आवाजाही पर पूर्णत रोक लगा दी गई है छोटे वाहनों को भी आराम आराम से निकाला जा रहा है । उन्होंने कहा कि क्षतिग्रस्त सड़क के निर्माण को लेकर एस्टीमेट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है वहीं भारी वाहन सड़क के निर्माण होने तक विकल्प मार्गो से कैम्पटी यमुना पुल आ जा सकते हैं उन्होंने कहा कि उच्च अधिकारियों की स्वीकृति के बाद रोड निर्माण का काम तत्काल शुरू कर दिया जाएगा और नई तकनीक से रोड बनाने का काम कर जाएगा।

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुर आईएनए न्यूज़: अब सोलर सिटी के रूप में भी होगी गोरखपुर की पहचान। गोरखपुर आईएनए न्यूज़: अब सोलर सिटी के रूप में भी होगी गोरखपुर की पहचान।

जिससे कि रोड 15 दिन के अंदर तैयार हो जाएगी। स्थानीय निवासी जिला पंचायत सदस्य समीर पवार ने बताया कि सडक किनारे नालियों का निर्माण ना होने के कारण बरसात का पानी सड़क के पुश्तों पर जा रहा है जिससे पुश्तों पर पानी भर जाता है और वह भूस्खलन की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो जाते है। उन्होने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों से मांग की है कि सड़क किनारे नालियों का निर्माण करवाया जाये व पानी की प्राकृतिक नालों में निकासी कराई जाये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।