Madhya Pradesh News: भाजपा नेता की गोली लगने से हुई मौत में आया नया मोड़- पुलिस ने बरामद किया सोसाइड नोट, सामने आए भाजपा नेताओं के नाम।
मृतक की पत्नी भावुक होकर बोली- मेरा सभी भाजपा नेताओं से निवेदन है कि दोषियों को कोई ना बचाएं...
रिपोर्ट- शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
मध्यप्रदेश के बैतूल के सारणी में विगत दिनों बगडोना निवासी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र देशमुख ने अपने ही घर के बेडरूम में कनपटी पर गोली लगने से मौत हो गई थी इस मामले में पुलिस को ,मृतक रविंद्र देशमुख के जेब से मिला सोसाइट नोट में उन्हें प्रताड़ित करने वालो के नाम का उल्लेख पाया गया, जिसमे भाजपा के सारणी मंडल अध्यक्ष सहित अन्य लोगो के नाम शामिल थे।
जिसको पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए पांच लोगो पर प्रकरण दर्ज किया है। वहीं रविन्द्र देशमुख की मौत के बाद उनकी पत्नी पहली बार मीडिया के सामने आई और उन्होंने साफ साफ शब्दों में रविंद्र देशमुख की गोली लगने से मौत के मामले में रविंद्र को प्रताड़ित करने वालो पर कार्यवाही की मांग करते हुए कहा कि उनके पति ने दो माह पूर्व उनको बताया है कि किस तरह षडयंत्र पूर्वक उनकी शिकायत दर्ज कराई गई और उनके पति रविंद्र को प्रताड़ित किया जा रहा था।
रविंद्र की पत्नी किरण देशमुख ने कहा कि मेरा भाजपा नेताओं से निवेदन है कि दोषी भाजपा नेताओं को कई ना बचाएं और उन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएं।
Also Read- Lucknow News: केंद्र सरकार से मिला तोहफा - राज्य में विकास व कल्याण की पहल को देगा गतिः सीएम योगी
What's Your Reaction?