मध्यप्रदेश न्यूज़:  आखिर क्या कारण है अब तक नही हुई रिश्वतखोर डॉ धाकड़ पर कोई कार्यवाही, वीडियो भी हुआ था वायरल ।

Jun 26, 2024 - 11:23
 0  219
मध्यप्रदेश न्यूज़:  आखिर क्या कारण है अब तक नही हुई रिश्वतखोर डॉ धाकड़ पर कोई कार्यवाही, वीडियो भी हुआ था वायरल ।
  •  आखिर क्या कारण है अब तक नही हुई रिश्वतखोर डॉ धाकड़ पर कोई कार्यवाही, वीडियो भी वायरल हुआ ,भीख भी मांग ली पर नही टूटी प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद, पीड़ित ने दूसरी बार कलेक्टर से की शिकायत दी  चेतावनी  कार्यवाही नही हुई तो पीड़ित पक्ष पदयात्रा कर परिवार सहित मुख्य मंत्री को भोपाल पहुँचकर करेगा शिकायत। 

मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला चिकित्सालय अपनी अनियमितताओं के लिए खासा चर्चा में बना हुआ है एक के बाद एक लगातार मामले सामने आ रहे है जिला चिकित्सालय में कुछ दिन पूर्व की एक घटना है  पीड़ित अर्जुन देवहारे पिता लक्ष्मण देवहारे निवासी मासोद जामगांव तह. मुलताई जिला बैतूल का निवासी है। जिला कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में दिनांक 08. 04.2024 को पीड़ित की पत्नि लक्ष्मी देवहारे का जिला चिकित्सालय बैतूल में अपेंडेक्स का ऑपरेशन किया जाना था।

जिसके लिए डॉ. प्रदीप धाकड़ द्वारा ऑपरेशन करने के नाम पर 5.000/- रू. मांगे गये थे । पीड़ित ने डॉक्टर से बात चीत की मामला 2,000/- रू. पर सेट हो गया। डॉक्टर ने 2000 देने के लिए कहा गया तब पीड़ित ने 1,700/- रूपये डॉ. प्रदीप धाकड़ को दिए । 300रू बाद में देने की बात कही गई।जिसका पैसे देते हुए विडियो साक्ष्य के तौर पर स्वयं पीड़ित ने बनाया है।

इसके बाद  घटना की शिकायत अर्जुन देवहरे द्वारा सीएमएचओ कार्यालय, जिला कलेक्टर कार्यालय, जिला चिकित्सालय , एवम मुलताई में  मुख्य मंत्री मोहन यादव को रोड सो के दौरान ज्ञापन सौंपा गया था। जिसके बाद पीड़ित के द्वारा रिश्वत के बाकी बचे हुए पैसे  रिश्वतखोर डॉ धाकड़ को देने के लिए पीड़ित ने जिला चिकित्सालय में भीख भी मांगी थी।

जिसके बावजूद भी प्रशासन की कुम्भकर्णी नींद नही टूटी  पीड़ित का कहना है कि लगातार की गई शिकायत के बाद भी कार्यवाही में देरी का कारण समझ नही आ रहा है  इस बार पीड़ित ने आरोप लगाया है की शिकायत पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

मेरे द्वारा डॉ. की शिकायत करने पर मुझे मेरे घर आकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डराया धमकाया जा रहा है और कहा जाता है कि आप जो डॉक्टर के खिलाफ शिकायत कर रहे हो उसे वापस ले लो अन्यथा आप और आपके परिवार को परेशानी होगी। जिसकी शिकायत भी पीड़ित द्वारा पुलिस अधीक्षक को  की गई है। पीड़ित ने जिला कलेक्टर को सौंपे  ज्ञापन में डॉ. प्रदीप धाकड़ पर उचित कार्यवाही की मांग की एवं उस रिश्वत खोर डॉ. को बैतूल जिले से बाहर किए जाने की मांग की है।

पीड़ित ने दी चेतावनी 

एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं होने पर पीड़ित अर्जुन देवहरे अपने परिवार सहित बैतूल से पैदल मुख्य मंत्री डॉ. मोहन यादव से मिलने भोपाल जाएगा अगर रास्ते में मेरे व मेरे परिवार के साथ कोई अनहोनी घटना घटित होती है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन एवं प्रशासन की होगी।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।