मध्यप्रदेश न्यूज़: सीएम राइज स्कूल निर्माण में हो रहा खुला भ्रष्टाचार- 33 करोड़ की बिल्डिंग चढ़ रही अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट।

Jul 1, 2024 - 12:46
 0  112
मध्यप्रदेश न्यूज़: सीएम राइज स्कूल निर्माण में हो रहा खुला भ्रष्टाचार- 33 करोड़ की बिल्डिंग चढ़ रही अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट।

सीएम राइज स्कूल निर्माण में हो रहा खुला भ्रष्टाचार, डस्ट लगाकर किया जा रहा घटिया निर्माण,33 करोड़ की लागत से बन रही सीएम राइज की बिल्डिंग चढ़ रही अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से भ्रष्टाचार की भेंट ,जिला पंचायत सदस्य ने सामान्य सभा की बैठक में उठाया मामले को 

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से करोड़ों की राशि डकार ली जा रही है फिर चाहे वो डेम हो या सीएम राइस स्कूल हो एक तरफ तो हमारे प्रदेश के मुखिया जनता हित मे तरह तरह की योजना बना रहे है पर धरातल पर इन योजनाओं की सच्चाई कुछ और ही है ताजा मामला बैतूल के भीमपुर ब्लॉक से सामने आया है जहाँ भीमपुर में करोड़ो की लागत से सीएम राइस स्कूल और होस्टल का निर्माण कार्य चल रहा है सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आ रही है कि यहाँ अधिकतर काम जेसीबी से ही किया गया है। 

वहीं निर्माण में डस्ट और घटिया रेत का इस्तेमाल करके निर्माण किया जा रहा है जिसको और अधिकारी सिर्फ खानापूर्ति के लिये मौके पर पहुँचते है बाकी सबको पता है कि सारा खेल कमीशन पर ही चल रहा है मजदूरों ने खुद बताया कि इस निर्माण में गिट्टी क्रेशर से निकली डस्ट का ही उपयोग किया जा है बता दें कि यहाँ से सारी मुरम भी यही निर्माण स्थल से ही निकाली गई है।

आपको यह भी बताना चाहेंगे कि 3334. 40 लाख की लागत से सीएम राइस अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल कक निर्माण कार्य भोपाल के ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है इसमें विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से शासन को करोड़ो रुपयों का चूना लगाकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है इस मामले को लेकर जिला पंचायत सदस्य संदीप धुर्वे द्वारा भी उठाया गयक है।

जिसमे इन्होंने बताया है कि निर्माण में  मिट्टी युक्त लाल रेत का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे इसकी गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है अब देखना यह होगा कि देश के प्रधानमंत्री की मंशा अनुरूप कार्य न होने पर दोषियों पर उच्चस्तरीय जांच कर क्या कार्यवाही की जाती है या इसी तरह शासन को करोड़ो का चूना लगाने में अधिकारियों को शह मिलती रहेगी और गरीबों के हक़ पर यू ही सेंध मारकर ठेकेदार और अधिकारी मौज मारते रहेंगे।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।