बिजनौर न्यूज़: नानी के घर आए मासूम की वाहन से कुचलकर हुई दर्दनाक मौत।
बिजनौर \स्योहारा। शुक्रवार की दोपहर हुए एक दर्दनाक हादसे में नानी के घर आए हुए एक मासूम की छोटे हाथी से कुचलकर मौत हो गई।
प्राप्त समाचार के अनुसार बिलाल (6) पुत्र वकार निवासी उमरी चांदपुर स्योहारा के मोहल्ला शेखान में अपनी नानी के घर आया हुआ था और आज दोपहर अपने परिजनों के साथ एक दावत खाकर लोट रहा था तभी थाने चौराहे पर आकर उसने अपनी नानी का हाथ छोड़कर वो सड़क पर आ गया तभी धामपुर की ओर से आ रहे एक छोटे हाथी ने उसको अपनी चपेट में ले लिया जिससे बालक बुरी तरह से घायल हो गया जिसको एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन शव को घर ले आए।
समाचार लिखे जाने तक अभी बच्चे के पिता के आने के बाद तहरीर देने की बात चल रही थी जबकि आरोपी वाहन और चालक पुलिस के कब्जे में थे।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?