काठमांडू में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, 18 की हुई दर्दनाक मौत।

Jul 24, 2024 - 14:56
 0  131
काठमांडू में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, 18 की हुई दर्दनाक मौत।
काठमांडू में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान, 18 की हुई दर्दनाक मौत।
  • कैप्टन, को-पायलट समेत 19 कर्मचारी थे सवार, प्रधानमंत्री ओली ने दुर्घटनास्थल का दौरा कर हालात का लिया जायजा 

सिद्धार्थनगर : नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से बुधवार की सुबह पोखरा के लिए उड़ान भरी एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 17 टेक्निशियन, को-पायलट समेत 18 की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा 'ओली' ने घटनास्थल का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। 

नेपाली समय अनुसार 11:11 बजे काठमांडू स्थित त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय विमानस्थल से शौर्य एयरलाइंस 9एन-एएमई (सीआरजे 200) का एक विमान 17 टेक्नीशियन को लेकर पोखरा के लिए उड़ान भरा था। उड़ान भरने के बाद कुछ समय बाद ही दाहिने तरफ मुड़ते समय विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसमें आग लग गई। आग लगने के तुरंत बाद ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक विमान में सवार सुरक्षा प्रमुख सागर आचार्य, सीएएमओ मैनेजर अश्वनी कुमार निरौला, क्यूए प्रमुख दिलीप वर्मा, मेंटीनेंस मैनेजर यज्ञराज पौडेल, को-पाइलट एस कटुवाल समेत अमित मान महर्जन, सुदीप लाल जोशी, सर्वेस मरासिनी, श्याम बिन्दुकार, नवराज आले, राजाराम आचार्य, प्रिज्जा खतिवडा, अधिराज शर्मा, उद्धव पुरी, मनुराज शर्मा, संतोष महतो, पून्य रत्न शाही, एरिफ रेडा की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल कैप्टन 37 वर्षीय मनीष रत्न शाक्य को रेस्क्यू करते हुए काठमांडू के सीनामंगल स्थित केएमसी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। मारे गए सभी कर्मचारियों में सभी नेपाली नागरिक थे, जबकि एरिफ रेडा एक विदेशी।

इसे भी पढ़ें:-  ऐतिहासिक परिचय : क्षत्रिय महासभा तदर्थनाम अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा स्थापना।

सभी मृतकों के शव को कब्जे में लेकर त्रिभुवन विश्वविद्यालय शिक्षण अस्पताल भेज दिया गया। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डीएनए की टीम के पहुंचने के बाद सभी का परीक्षण किया जाएगा। इसके बाद पोस्टमार्टम करने के उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। विमानस्थल के अधिकारियों ने बताया कि शौर्य एयरलाइंस का दुर्घटनाग्रस्त विमान इंजन परीक्षण (सी-चेक) के लिए पोखरा जा रहा था। जिसका पोखरा में हैंगर कर एक महीने तक मरम्मत किया जाना था। घटनास्थल पर पहुंचे प्रधानमंत्री केपी शर्मा 'ओली' ने स्थिति का जायजा लिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।