Madhya Pradesh News: पुलिस ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा, बेचने की फिराक में था आरोपी।
आरोपी हथियारो से भरे बैग के साथ,त्यौहारों पर शहर का माहौल खराब करने की हो सकती थी योजना...
मध्यप्रदेश के बैतूल में शहर की फिजा खराब करने के मामले में एक आरोपी सहित हथियारों का जखीरा पकड़ाया है दरअसल त्योहारों के चलते पुलिस द्वारा शहर के माहौल को लेकर बेहद सतर्कता बरती जा रही है इसी के चलते जगह जगह सर्चिंग अभियान भी चलाये जा रहे है इसी के ताजा मामला गंज थाना क्षेत्र से सामने आया है।
जहाँ मुखबिर के द्वारा सूचना मिली थी कि बैतूल में हथियारों की खरीदी बिक्री का कार्य बड़े स्तर पर किया जा रहा है वहीं यह भी सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी गंज रेलवे स्टेशन के पीछे आरोपी राजेश सोनी निवासी चांदनी चौक टिकारी एक बैग लेकर बेचने की फिराक में खड़ा था पुलिस की संयुक्त टीम ने घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़ा जहाँ उसके बैग से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार ये हथियार राजस्थान से लाया करता है।
त्योहारों के मद्देनजर आरोपी यह हथियार बेचने की फिराक में था और यह बात भी सामने आई है कि कुछ हथियार ये बेच भी चुका है आरोपी के बैग से बैग में 07 नग ऐयर पिस्टल, 14 नग फोल्डेबल धारदार चाकू 03 नग लोहे के धारदार पंच, 14 नग खटकेदार छोटे-बडे धारदार चाकू, 01 नग खुखरीनुमा धारदार चाकू, 20 नग बड़े धारदार चाकू, 01 नग धारदार गुप्ती कुल 53 नग धारदार हथियार चाकू जिनकी कुल कीमत लगभग 85000 रू. आंकी गई है। आरोपी पर आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज कर और आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?