Deoria News: छात्राओं से छेड़खानी करने वाले मनचलो के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो को लगी गोली, तीन हुए गिरफ्तार।
सीएम योगी ने यही तो कहा था, छेडखानी की तो अगले चौराहे पर यमराज खड़े मिलेंगे...

देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर कस्बे मे बीते दिनो दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलो से सीरसिया कोठी के पास पुलिस से हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली तीन हुए गिरफ्तार, पुलिस ने दो अभियुक्तों को मेडिकल कॉलेज देवरिया में कराया भर्ती ।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यही तो कहा था, छेडखानी की तो अगले चौराहे पर यमराज खड़े मिलेंगे। पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चार अक्तूबर को थाना तरकुलवा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम नरायनपुर में कुछ मनचले युवकों द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ छोड़खानी करने के संबंध में स्कूल प्रबंधक स्वतंत्र मिशन सेन्ट्रल एकेडमी सिसवा नरायनपुर की लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-416/2024 धारा 74,126(2),131 बीएनएस का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना की जा रहीं है । आज दिनांक 06.10.2024 को मुखबीर की सूचना पर कंचन पुर से सिरसिया गोठा मार्ग के पास पुलिस मुठभेड में अभियुक्तगणों क्रमशः धीरज पुत्र राधाकृष्ण व रितिक पुत्र दीनानाथ निवासीगण बैकुण्ठपुर बंजरिया टोला थाना तरकुलवा जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैर में गोली लगी है अभियुक्तों के पास से 2 देशी तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। जो इलाजरत है, स्थिति सामान्य हैं।
सुनिए इस संबंध में देवरिया के एडिशनल एसपी का क्या कहना है-
#देवरिया छात्राओं से छेड़खानी करने मनचलो के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो अभियुक्त के पैर में लगी गोली।#देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के नारायणपुर कस्बे मे बीते दिनो दो छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचलो से आज सीरसिया कोठी के पास पुलिस से मुठभेड़ हो गया@DeoriaPolice pic.twitter.com/wPbSNcWUab — INA NEWS (Initiate News) (@ina24news) October 7, 2024
What's Your Reaction?






