हरदोई दर्दनाक हादसा- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलटी, चार लोगों की मौत।
हरदोई। जिले के माधौगंज थाना क्षेत्र के सदरपुर इलाके में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक झोपड़ी पर पलट गयी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी। बताया जा रहा है कि बस के नीचे कई लोग अभी भी दबे हुए हुए है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आशंका जतायी जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
विशेष आलेख, समाचार, खेल जगत, अजब गजब, राजनीतिक खबरें, क्राइम न्यूज़,धर्म और साहित्यिक समाचार,लेख व स्वतंत्र पत्रकारिता हेतु संपर्क करे। कला,संस्कृति व साहित्य, पुस्तक-समीक्षा,राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा, लेख एवं साहित्यिक सांस्कृतिक समाचार आमंत्रित हैं।
What's Your Reaction?