राजा भइया ने लिया सीएम योगी का आशीर्वाद, चर्चाओं का बाजार गर्म

Jul 30, 2024 - 00:51
 0  174
राजा भइया ने लिया सीएम योगी का आशीर्वाद, चर्चाओं का बाजार गर्म

  • कई बागी सपाइयों ने भी छुए योगी के पैर, विधानसभा मानसून सत्र के साथ बदलेगा यूपी राजनीति का मौसम?

लखनऊ।
सोमवार को विधानसभा मानसून सत्र शुरू हो गया है। इस बीच एक विशेष खबर ने राजनीति में खास रुचि रखने वाले लोगों का ध्यान अपनी तरह खींच लिया है। कुंडा से बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने विधानसभा मानसून सत्र में शामिल होने पहुंचे सीएम योगी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। इस पर सीएम योगी ने भी हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। इसके अलावा सपा के कई बागी विधायकों ने भी सीएम योगी के पैर छुए। कयास लगाए जा रहे हैं कि विधानसभा मानसून सत्र शुरू होने के साथ-साथ यूपी की राजनीति का मौसम कहीं बदलने वाला तो नहीं है। दरअसल सोमवार को सीएम योगी विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान तय समय से पांच मिनट पहले ही पहुंच गए। वे अपनी कुर्सी पर बैठने से पहले सदन में मौजूद विधायकों से मुलाकात करने लगे। सीएम योगी से आमना-सामना होते ही राजा भइया झुके और सीएम योगी का आशीर्वाद ले लिया. इस दौरान तमाम नेताओं ने सीएम योगी के पैर छुए और उनका आशीर्वाद लिया। सीएम योगी ने भी सभी का अभिवादन स्वीकार किया और पैर छूने वाले नेताओं को आशीर्वाद भी दिया।

यह भी पढ़ें - IAS कोंचिंग हादसे में 5 अन्य गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई तेज

सीएम योगी का पैर छूने वालों में सपा के बागी विधायक भी थे। सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने भी सीएम के पैर छुए। जब मानसून सत्र के पहले दिन सीएम योगी ने विपक्षी खेमे में नेता प्रतिपक्ष माता प्रासद पांडेय और शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। इसके बाद जब वह सत्तापक्ष की ओर आ रहे थे, तभी विधायकों ने उनके पैर छुए। वहीं बीजेपी की सहयोगी सुभासपा और निषाद पार्टी और अपना दल एस के मुखिया और मंत्री ओपी राजभर, संजय निषाद और आशीष पटेल ने हाथ जोड़कर सीएम योगी से प्रणाम किया है। समय-समय पर बीजेपी को समर्थन देने वाले कुंडा से विधायक राजा भैया को बीते लोकसभा चुनाव में उम्मीद थी कि कौशाम्बी सीट पर बीजेपी राजा भैया को समर्थन कर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बीजेपी ने कौशाम्बी से उम्मीदवार घोषित कर दिया था। इसके बाद राजा भैया की नाराजगी बीजेपी के प्रति दिखी थी। उसके बाद से माना जा रहा था कि राजा भैया सत्र में बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए विपक्षी दलों के समर्थन में आ सकते हैं लेकिन राजा भैया ने उन सभी कयासों पर फिलहाल पानी फेर दिया है। राजा भैया पहले भी सीएम योगी के पैर छूकर आशीर्वाद ले चुके हैं। सत्र शुरू होने से पहले सीएम ने कहा कि सभी विपक्षी दलों से कहूंगा कि वे जिन मुद्दों को लेकर सदन का ध्यान अपनी ओर करना चाहेंगे, सरकार उस पर जवाब देगी। प्रदेश की जनता से जुड़ी हुई समस्या का हल करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है, सरकार जवाब देगी। सदन की कार्रवाई अच्छे से चल सके। इसके लिए मैं सबसे अपील करूंगा कि वे सभी सकारात्मक सहयोग दें। सोमवार को जैसे ही सीएम योगी विधानसभा पहुंचे, तभी कई विधायक उनका पैर छूने को आतुर हो गए। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधायक भी सीएम के पैर छूते नजर आए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow