कानपुर न्यूज़: विधायक के घर खाट बिछाकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का जोरदार प्रदर्शन।
- अमिताभ बाजपेई ने मांगों को अगले विधानसभा में उठाने का दिया आस्वाशन, 25 को सुरेन्द मैथानी के कार्यालय में खटिया बिछाकर होगा प्रदर्शन
कानपुर। दिव्यांगजनों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करवाने, सामाजिक समानता कानून बनाकर नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फसदी गारन्टी देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों व सांसदो के कार्यालयों में खाट बिछाकर प्रदर्शन की घोषणा के चलते आज विधायक अमिताभ बाजपेई के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा उठाई गयी मांगों को विधायक अमिताभ बाजपेई ने अगले विधानसभा में उठाने का आस्वाशन दिया।
इस दौरान दिव्यांगजन हांथों में तख्ती लिये था जिसमें लिखा था भिक्षा नहीं रोजगार चाहिए -जिने का अधिकार चाहिए हम अपना अधिकार मांगते,- नहीं किसी से भीख मांगते राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आन्दोलन की शुरूआत विपक्ष व सत्ता पक्ष के विधायको व सांसदों को दिव्यांगजनो के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने लिये किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अभी इस आन्दोलन को कानपुर से शुरू किया गया है, उसके बाद इसे देश व्यापी आन्दोलन बनाया जायेगा सरकार न चेती तो परिणाम जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सरकार एक हजार रूपया पेंशन देकर हमें बरगलाना चाहती है।
सरकार नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करे, सरकार को पेंशन हम देेंगे| प्रदर्शन में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी अल्पना कुमारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, मनोज त्यागी, जौहर अली, गौरव कुमार, रंजीत सिंह, तृप्ति खरे, अनुराधा गुप्ता, सीमा कुशवाहा, गोमती, याशमीन, सरला, कमलेश कुमार सिंह, आदि शामिल थे।
What's Your Reaction?