Ratan Tata Passed Away: रतन टाटा नहीं रहे, 86 साल की उम्र में देश के बड़े उद्योगपति ने दुनिया को अलविदा कहा
कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा(Ratan Tata) उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे। रतन टाटा(Ratan Tata) को बीते सोमवार मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Ratan Tata Passed Away
Mumbai News INA.
भारतीय उद्योग जगत के सबसे बड़ा नाम और टाटा संस के चेयरमैन रतन नवल टाटा का निधन हो गया। बुधवार रात मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली। कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा(Ratan Tata) उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और पिछले कुछ समय से काफी बीमार थे। रतन टाटा(Ratan Tata) को बीते सोमवार मुंबई ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनकी हालत में सुधार की खबरें भी सामने आई थीं, जिसके बाद लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। अब रतन नवल टाटा के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई। सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले अपनी भावुक श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रतन टाटा(Ratan Tata), जितने सफल उद्योगपति थे, उतने ही बड़े दानी भी थे। उन्होंने कई मौकों पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। जाने-माने उद्योगपति और 38,000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ वाले टाटा ग्रुप के चेयरमैन एमेरिट्स रतन टाटा(Ratan Tata) का बुधवार देर रात निधन हो गया है. 86 साल के रतन टाटा(Ratan Tata) ने मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली, जहां उन्हें दो दिन पहले तबीयत खराब होने पर भर्ती कराया गया था. हालांकि सोमवार को रतन टाटा(Ratan Tata) के सोशल मीडिया हैंडल से उनकी तबीयत को लेकर जताई जा रही आशंकाओं को गलत बताया गया था, लेकिन बुधवार को उनके पारिवारिक सूत्रों ने रतन टाटा(Ratan Tata) की तबीयत वास्तव में खराब होने की पुष्टि की थी. इन सूत्रों के हवाले से रॉयटर्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि रतन टाटा(Ratan Tata) को आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर है. इसके बाद देर रात उनके निधन की खबर आई है।
रतन टाटा(Ratan Tata) के अस्पताल में भर्ती होने के बाद से ही उनकी सेहत को लेकर लोग अपनी चिंता जाहिर कर रहे थे। कॉर्पोरेट जगत और राजनीतिक क्षेत्र के साथ-साथ आम जनता बीच भी उनके स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज हो गईं थी। अस्पताल में भर्ती होने के बाद कॉरपोरेट दिग्गज रतन टाटा(Ratan Tata) ने एक बयान जारी कर सभी का उनकी चिंता करने के लिए धन्यवाद किया था और कहा था कि वह उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के लिए कुछ नियमित चिकित्सा जांच करवा रहे हैं, लेकिन वह 'अच्छे मूड' में हैं।
रतन टाटा(Ratan Tata) का आखिरी पोस्ट...
Thank you for thinking of me ???? pic.twitter.com/MICi6zVH99 — Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 7, 2024
रतन टाटा(Ratan Tata) ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था 'मैं अपने स्वास्थ्य के बारे में हाल ही में फैली अफवाहों से अवगत हूं और सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि ये दावे निराधार हैं। मैं फिलहाल अपनी उम्र और संबंधित चिकित्सा स्थितियों के कारण चिकित्सा जांच करवा रहा हूं। चिंता का कोई कारण नहीं है। मैं अच्छे मूड में हूं और जनता तथा मीडिया से अनुरोध करता हूं कि वे गलत सूचना न फैलाएं।'
जानकारी के मुताबिक बुधवार को रतन टाटा(Ratan Tata) की अचानक तबीयत खराब हो गई। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया। 1991 से 28 दिसंबर 2012 को अपनी सेवानिवृत्ति क परिवार द्वारा संचालित समूह में एक लंबी पारी खेलने के बाद रतन टाटा(Ratan Tata) ने टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी टाटा संस के सर्वशक्तिमान अध्यक्ष के रूप में कार्य किया।
उसके बाद 2016-2017 तक शीर्ष पद पर एक और छोटे कार्यकाल में अपनी सेवा के दौरान उन्होंने समूह में कुछ बड़े परिवर्तन किए गए थे। विनम्र व्यवहार के लिए विख्यात रतन टाटा(Ratan Tata) फिलहाल टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन हैं जिसमें सर रतन टाटा(Ratan Tata) ट्रस्ट एवं एलाइड ट्रस्ट के साथ ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट एवं एलाइड ट्रस्ट भी शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रतन टाटा(Ratan Tata) के निधन पर दुख जताया
Shri Ratan Tata Ji was a visionary business leader, a compassionate soul and an extraordinary human being. He provided stable leadership to one of India’s oldest and most prestigious business houses. At the same time, his contribution went far beyond the boardroom. He endeared… pic.twitter.com/p5NPcpBbBD — Narendra Modi (@narendramodi) October 9, 2024
उन्होंने कहा, “श्री रतन टाटा(Ratan Tata) जी एक दूरदर्शी कारोबारी नेता, एक दयालु आत्मा और एक असाधारण इंसान थे। उन्होंने भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों में से एक को स्थिर नेतृत्व प्रदान किया। साथ ही, उनका योगदान बोर्डरूम से कहीं आगे तक गया। उन्होंने अपनी विनम्रता, दयालुता और हमारे समाज को बेहतर बनाने के लिए एक अटूट प्रतिबद्धता के कारण कई लोगों के बीच अपनी जगह बनाई।”
आनंद महिंद्रा बोले- वर्तमान आर्थिक हालात में उनका मार्गदर्शन और अमूल्य होता...
I am unable to accept the absence of Ratan Tata.
India’s economy stands on the cusp of a historic leap forward.
And Ratan’s life and work have had much to do with our being in this position.
Hence, his mentorship and guidance at this point in time would have been invaluable.… pic.twitter.com/ujJC2ehTTs — anand mahindra (@anandmahindra) October 9, 2024
उद्योग जगत के एक अन्य दिग्गज आनंद महिंद्रा ने भी टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने कहा कि आज भारत की अर्थव्यवस्था ऐतिहासिक छलांग लगाने के कगार पर खड़ी है। इस स्थिति में आने में रतन के जीवन और काम का हमारे बहुत बड़ा योगदान है। ऐसे समय में उनका मार्गदर्शन और अमूल्य होता।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शोक प्रकट किया
Few men have left such an enduring imprint on this world with their vision and integrity as Ratan Tata. Today, we have lost not just a business titan, but a true humanitarian whose legacy goes beyond industrial landscape to live in every heart he touched. As I mourn his passing… pic.twitter.com/f4L1TJi9Dt — N Chandrababu Naidu (@ncbn) October 9, 2024
टाटा के निधन पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'रतन टाटा(Ratan Tata) की तरह बहुत कम लोगों ने अपनी दूरदर्शिता और ईमानदारी से इस दुनिया पर ऐसी अमिट छाप छोड़ी है। आज, हमने न केवल एक व्यवसायी दिग्गज को खो दिया है, बल्कि एक सच्चे मानवतावादी को भी खो दिया है, जिनकी विरासत औद्योगिक परिदृश्य से आगे बढ़कर हर उस दिल में बसी है, जिसे उन्होंने छुआ था।'
वीरेंद्र सहवाग ने भी टाटा के निधन पर शोक जताया
We have lost a true Ratan of Bharat, Shri Ratan Tata ji.
His life will be an inspiration for us all and he will continue to live in our hearts. Om Shanti ???????????? pic.twitter.com/CvTRS3VYXp — Virender Sehwag (@virendersehwag) October 9, 2024
क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी रतन टाटा(Ratan Tata) के निधन पर शोक जताया। उन्होंने टाटा के भारत का असली रत्न करार दिया। उन्होंने कहा कि आने वाली कई पीढ़ियों को इससे प्रेरणा मिलेगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
Saddened by the passing away of Shri Ratan Tata. He was a Titan of the Indian industry known for his monumental contributions to our economy, trade and industry. My deepest condolences to his family, friends and admirers. May his soul rest in peace. — Rajnath Singh (@rajnathsingh) October 9, 2024
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने टाटा को भारत के उद्योग जगत का स्तंभ बताते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था में इनका योगदान अभूतपूर्व है।
What's Your Reaction?






