हरदोई न्यूज़: धरने पर बैठे किसान यूनियन नेताओं से एसडीएम ने की मुलाकात,समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का दिया आश्वासन।
हरदोई। भारतीय किसान यूनियन (अवध) राजू गुप्ता संगठन द्वारा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिए औद्योगिक क्षेत्र सण्डीला में किया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन। धरने पर बैठे किसानों से एसडीएम सण्डीला डा. अरूणिमा श्रीवास्तव ने मुलाकात की और किसानों की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने का दिया आश्वासन। किसान नेता बोले 10 दिन में कराइये समस्याओं का निस्तारण हम धरना कर देंगे समाप्त। जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि समस्याओं का विधिवत निस्तारण होने तक धरना प्रदर्शन चलता रहेगा।
इसे भी पढ़ें:- हरदोई न्यूज़: खंड शारदा नहर के अन्तर्गत डिस्चार्ज की माप ADCP से कराई गई तथा नहरों के रेगुलेशन की समीक्षा की गई।
What's Your Reaction?