बिजनौर न्यूज़: नये क्रिमिनल एक्टस को लेकर एसपी ने जनमानस व पुलिसकर्मियों को पढ़ाया नया कानून।

जनपद बिजनौर में क्रिमिनल एक्टस के लागू होने पर पुलिस अधीक्षक ने आम जनमानस व पुलिस कर्मियों को नए कानून को लेकर जागरूक किया। जनपद में आज से सभी थानों में नए क्रिमिनल एक्ट कानून के तहत रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि आज 1 जुलाई से क्रिमिनल एक्टस का कानून लागू किया गया है जिसको लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी जनमानस व पुलिस कर्मियों को बुलाकर इसके मुख्य मुख्य प्रावधान बताए गए हैं। पूर्व में लगातार पिछले एक माह से पुलिस कर्मियों की व सभी अधिकारियों को नए कानून के संबंध में ट्रेनिंग कराई गई है।
आज से सभी थानों पर नए कानून के अंतर्गत ही रिपोर्ट दर्ज होगी और उसी के अंतर्गत कार्रवाई होगी। इसी के लिए थाना कोतवाली सीटी में एक गोष्ठी की गई ताकि लोगों में जागरूकता आ सके । इस अवसर पर तमाम पुलिसकर्मी सीओ सिटी बिजनौर ब्लॉक प्रमुख वे सदर विधायक ऐश्वर्या मौसम चौधरी वह उनकी पत्नी सूची चौधरी मौजूद रही और नए कानून को लेकर ऐश्वर्या मौसम चौधरी ने नए कानून को लेकर जनता से रूबरू होते हुए नए कानून की विशेषताएं बताई।
रिपोर्ट दिनेश कुमार प्रजापति ब्यूरो चीफ बिजनौर
What's Your Reaction?






