सम्भल: भगवान सिंह हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा, मृतक की नामजद पत्नी निर्दोष करार

Sep 2, 2024 - 00:29
 0  302
सम्भल: भगवान सिंह हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा, मृतक की नामजद पत्नी निर्दोष करार

सम्भल।

सम्भल में बाईस अगस्त को हुए भगवान सिंह हत्याकांड का चौंकाने वाला खुलासा हुआ है पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे युवक की लुटरों ने लूट के दौरान गोली मार हत्या कर दी पुलिस ने मृतक की पत्नी के ही नाम रिपोर्ट लिख दी जांच में पत्नी निर्दोष निकली है। दिनदहाड़े बाइक सवार युवक की हत्या की घटना 22 अगस्त को धनारी थाना के गांव गौरीपुरा में हुई थी। घटना के वक्त युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल से घर लौट रहा था गांव के पास अपाचे सवार तीन बदमाशों ने चलती बाइक पर पत्नी का बैग लूट लिया तथा युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने युवक के पिता की तहरीर पर युवक की पत्नी पर अवैध संबंध में हत्या कराने का केस दर्ज कर पत्नी को नामजद कर दिया। पुलिस ने आज घटना का खुलासा कर एक बदमाश को गिरफ्तार किया है हत्या के दौरान लूटे गया ब्रेसर भी पुलिस ने बरामद किया है।

Also Read: असामाजिक तत्वों ने मंदिर में से मूर्ति तोड़कर जंगल में फेंकी, मूर्ति को किया खंडित, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

वहीं हत्या में प्रयुक्त तमंचा बरामद किया है। पुलिस के खुलासे के अनुसार गुन्नौर थाना क्षेत्र के बदमाशों ने लूट के दौरान हत्या की है वहीं बाकी दो बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है तथा मृतक की नामजद पत्नी को निर्दोष करार दिया है। पूरे हत्याकांड का गौरतलब पहलू है कि घटना के बाद बगैर सही जांच के पुलिस ने उस निर्दोष महिला को प्राथमिकी में आरोपी बना दिया जिसके हाथों की मेंहदी भी नहीं छूटी थी। पत्नी को नामजद कर पुलिस ने लूट को भी छिपा लिया वहीं प्राथमिकी में महिला के खिलाफ चरित्रहनन वाली बातें दर्ज कीं जो अब खुलासे के बाद झूठ साबित हुई हैं। आपको बता दें कि घटना के दिन ही मृतक के चाचा ने लूट और  हत्या का आरोप लगाया था मगर पुलिस ने रिपोर्ट लिखते वक्त उनकी नहीं सुनी। एसपी ने लूट से साफ इंकार कर दिया था। अब बड़ा सवाल ये है कि गलत प्राथमिकी से नवविवाहिता की जो बदनामी हुई अब उसे सम्मान कौन दिलाएगा।

रिपोर्ट: उवैस दानिश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow