सीतापुर न्यूज़: पुरानी पेंशन बहाली के लिए की गई संगोष्ठी।

मिश्रिख / सीतापुर। बेसिक शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अन्य विभाग के कर्मचारियों ने एम. डी. इंटर कॉलेज, मिश्रिख में एक संगोष्ठी का आयोजन किया । इस संगोष्ठी में कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की पुरजोर मांग की। साथ ही एनपीएस एवं निजीकरण भारत छोड़ो पर भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया।
दीप प्रज्वलन के बाद सर्वप्रथम नए बने पदाधिकारियों को माला पहनाकर स्वागत किया गया। सभी सदस्यों ने अपने अन्य साथियों को भी अटेवा संगठन से जोड़ने के लिए कहा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला संयोजक अवनीश कुमार, ब्लॉक संयोजक हरविजय गौतम, महामंत्री राजकुमार, आयोजक वीरेंद्र यादव, प्रवक्ता महेंद्र गौतम, मीडिया प्रभारी शुभम चौरसिया, ब्लॉक आयोजक अमरेंद्र यादव, सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र यादव, वरिष्ठ सलाहकार अमिताभ दुबे, प्रदीप शुक्ला, ज्ञान बाबू दीक्षित, संचालक अजीत कुमार के साथ साथ अन्य पदाधिकारियों समेत लगभग एक सैकड़ा लोग विभिन्न विभागों से उपस्थित रहे।
संदीप चौरसिया INA NEWS ब्यूरो sitapur
What's Your Reaction?






