Shravasti News: सर, मुझे अच्छे नंबरों से पास करना, सर अगर मैं अच्छे नंबरों से पास नहीं हो पाया तो... UP बोर्ड के बच्चों ने आंसर शीत में लिखा कुछ ऐसा
छात्र शिक्षकों से नंबर देने की विनती कर रहे रहे हैं। कोई घर वालों से डर रहा है, तो कोई किसी के देहांत होने का कारण बता रहा है। पढ़ाई नहीं होने की वजह से छा...

By INA News Shravasti.
श्रावस्ती: UP में बोर्ड (Board) की परीक्षाएं अभी कुछ दिन पहले ही समाप्त हुई है। बोर्ड (Board) की कॉपियों की जांच के दौरान छात्रों ने “इमोशनल अत्याचार” का नया स्तर छू लिया है। इस दौरान शिक्षकों को कॉपियों में लिखे कुछ इमोशनल नोट्स मिले। जिन्हें पढ़कर वे भी हैरान रह गए। कई छात्रों ने अपनी पारिवारिक स्थिति का हवाला देते हुए पास करने की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया पर अब ये नोट्स वायरल हो रहे है।
ऐसा ही एक मामला श्रावस्ती से सामने आया है। जहां कुछ बच्चों ने कॉपियों के अंत में कुछ लाइन लिखी है। इन लाइन्स में छात्र शिक्षकों से नंबर देने की विनती कर रहे रहे हैं। कोई घर वालों से डर रहा है, तो कोई किसी के देहांत होने का कारण बता रहा है। पढ़ाई नहीं होने की वजह से छात्र टीचर से ठीक-ठाक नंबर देने की अपील कर रहे हैं। इस दौरान शिक्षकों को कुछ ऐसे विद्यार्थियों की आंसर शीट मिली है। जिसपर लिखा था,' नमस्ते सर, मुझे अच्छे नंबरों से पास करना, सर अगर मैं अच्छे नंबरों से पास नहीं हो पाया तो मेरे घरवाले मुझे बहुत मारेंगे।
इसके साथ ही एक दुसरे छात्र ने लिखा,' सर मेरे दादाजी का देहांत हो गया था, तो मेरी तैयारी नहीं हो पाई। कृपया कर सर मुझे 70 में से 55 नंबर दे दे।मैं आपसे से हाथ जोड़कर निवेदन कर रहा हूं। अब सवाल ये है कि परीक्षक नंबर देंगे या इस ‘फिल्मी स्क्रिप्ट’ पर कोई अवॉर्ड? सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं और लोग इस पर मीम्स बना रहे हैं।नतीजे आने के बाद ही पता चलेगा कि इन भावुक अपीलों का असर पड़ा या सिर्फ कॉपी जांचने वालों की हंसी छूटी। अब ऐसे में अभी फिलहाल कॉपीयों की जांच की जा रही है। लेकिन विद्यार्थियों की आंसर शीट में ऐसा कुछ लिखा हुआ दिख रहा है। जिसके कारण अब ये चर्चा का विषय बन गया है। UP के श्रावस्ती जिले में यूपी बोर्ड (Board) परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है।
कॉपी में लिखा है कि ‘सर, अच्छे नंबर दे दें, नहीं तो घर वाले मारेंगे’ – इस मासूम लेकिन धमकी भरे संदेश के साथ एक छात्र ने अपनी कॉपी को आंसुओं से भिगोने की पूरी कोशिश की। वहीं एक ने लिखा कि ‘दादा जी का देहांत हो गया था, इसलिए पढ़ नहीं पाया। 70 में से 55 नंबर दे दीजिए’। बोर्ड (Board) की कॉपियों पर शिक्षकों को इमोशनल ब्लैकमेल करके पास करने का निवेदन चर्चा का विषय बना हुआ है।
What's Your Reaction?






