बिहार आईएनए न्यूज़: टी10 टेनिस क्रिकेट का ट्रायल आज- ट्रायल के माध्यम से खिलाड़ियों का होगा चयन।
गया\बिहार। जिला टी 10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए 30.08 2024 को गया जिला टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक कमलेश कुमार जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक में कमलेश कुमार ने बताया कि बिहार राज्य T20 टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित प्रथम सीनियर t10 अंतर जिला प्रतियोगिता भभुआ जिला में दिनांक 20.9 2024 से 22 9 2024 तक आयोजित है।
इसे भी पढ़ें:- मसूरी में आसामजिक तत्वों के हौसले बुलंद- पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डला कर भागा कार चालक, कर्मचारी को भी कुचलने की करी कोशिश।
जिसमें t10 खिलाड़ियों के चैन हेतु गया जिला टी 10 टेनिस क्रिकेट संघ दिनांक 1,9, 2024 को खेल परिसर मैदान गया मैं ट्रायल रखा गया है ट्रायल के माध्यम से ही प्रतिभावान खिलाड़ियों को चयन किया जाएगा। संघ के सचिव विनय कुमार ने बताया कि ट्रायल में मोहम्मद निजामुद्दीन, पत्रकार प्रमोद कुमार यादव, सुबीर प्रधान, कमल किशोर संजीव कुमार उर्फ गब्बर प्रवीण प्रकाश एवं अभिनंदन मौजूद रहेंगे।
What's Your Reaction?