मध्यप्रदेश न्यूज़: परियोजना मंडल के डीएम का कारनामा-वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष से ही मांग रहे सबूत। 

Jul 24, 2024 - 13:46
 0  86
मध्यप्रदेश न्यूज़: परियोजना मंडल के डीएम का कारनामा-वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष से ही मांग रहे सबूत। 
महेश यादव ( ग्रामीण)
  • रामपुर भतोड़ि परियोजना मंडल के डीएम का कारनामा, वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष से ही मांग रहे सबूत, वाह संभागीय प्रबंधक, अतिक्रमण की शिकायत होने के बावजूद मौके पर पहुँचकर निरीक्षण करने की बजाए शिकायतकर्ता से ही मांग रहे सबूत और गवाह। 

मध्यप्रदेश वनविकास निगम की रामपुर भतोड़ि परियोजना मंडल में लगातार नए नए मामले सामने आ रहे है पर डीएम की लापरवाही से जंगल तबाह और बर्बाद हो रहे है पर डीएम कार्यवाही के लिए मौके पर जाने की बजाए अपने अधीनस्थों को बचाने में लगे हुए है ताजा मामला चोपना रेंज से सामने आया है जहाँ बेड़ीढाना में जहाँ चौकीदार और रेंजर की मिलिभगत से प्लान्टेशन का सफाया हो गया है और वहाँ पर खेती की जा रही है। 

इस बात की शिकायत खुद वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष ने बैतूल में संभागीय प्रबंधक कार्यालय में पहुँचकर की है तो उनकी शिकायत पर जांच करने मौके पर जाने की बजाए डीएम साहब खुद उनसे मौके के फ़ोटो वीडियो सबूत के तौर पर मांगने लगे अब जब खुद वनसुरक्षा समिति के अध्यक्ष पर संभागीय प्रबंधक महोदय को भरोसा नही है तो आम शिकायत पर क्या ही भरोसा रहेगा इस मामले को देखकर यह लगता है कि रामपुर भतोड़ि परियोजना के संभागीय प्रबंधक भी इस पूरे भ्रष्टाचार के मामले में लिप्त है इसलिये तो वे मौके पर निरीक्षण करने के बजाए शिकायतकर्ता वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष की भी बात पर भरोसा नही कर रहे है।

इसे भी पढ़ें:-  मध्यप्रदेश न्यूज़: मुन्ना भाई एमबीबीएस की तर्ज पर- मुलताई के सरकारी कॉलेज में पकड़ा गया नकली मुन्ना भाई।

बल्कि अपने अधीनस्थों को बचाने में लगे हुए है ताकि उनका भ्रष्टाचार उजागर न हो जाये सूत्रों के अनुसार डगडगा का अतिक्रमण हटाने के लिए पूरा स्टाफ मौके पर गया था पर डीएम साहब ने मौके पर जाना उचित नही समझा जिससे छोटे कर्मचारी मौके से पंचनामा बनाकर खाली हाथ लौटने पर मजबूर हुए संभागीय प्रबंधक बैतूल के ही निवासी होने के कारण इनका रुतबा इतना है कि उच्चाधिकारी भी कुछ नही कर पा रहे है और सागौन प्लान्टेशन के नाम पर शासन को लाखों रुपयों का चूना लगाया जा रहा है जबकि अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा भी प्रबंध संचालक को शिकायत की गई है  पर जांच के नाम पर खानापूर्ति ही कि जा रही है इस बात से कर्मचारियों में भी मायूसी का माहौल है वे अपनी पीड़ा भी खुलकर बताने में असमर्थ है । अब देखना यह कि इस खबर के चलने के बाद प्रबंध संचालक उच्चस्तरीय जांच करवाएंगे या शासन को इसी तरह चुना लगाया जाता रहेगा ।

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।