मध्यप्रदेश न्यूज़: बड़ी लापरवाही आई सामने- बैतूल जिला चिकित्सालय की लड़खड़ाती व्यवस्था, 1 घंटे अंधेरे में डूबा रहा जिला चिकित्सालय।
- बैतूल जिला चिकित्सालय की लड़खड़ाती व्यवस्था रात लगभग दो बार 1 घंटे अंधेरे में डूबा रहा जिला चिकित्सालय, खतरे में पड़ी कई जाने, लिफ्ट में भी दो फंसे।
मध्यप्रदेश के बैतूल में जिला चिकित्सालय इन दिनों असुविधाओं के लिए खासा चर्चा में है कभी एंबुलेंस वालों की मनमानी तो कभी वार्ड बॉय और सिक्योरिटी गार्ड्स की मनमानी की बातें सामने आ रही है जो जिला चिकित्सालय की व्यवस्थाओं पर भी प्रश्नचिन्ह लगा रही हैं।
ताजा मामला सामने आया जहाँ सोमवार और मंगलवार के दरमियान रात लगभग 11:00 से 11:25 तक जिला चिकित्सालय अंधेरे में डूब गया इस दौरान लिफ्ट में भी दो लोगों के फस जाने से काफी मशक्कत करनी पड़ी वह तो घनीमत रही की 20 से 25 मिनट में ही लाइट आ गई और उन्हें लिफ्ट से बाहर निकाला जा सका।
वही उसी रात 1:28 से पूरा जिला चिकित्सालय फिर एक अंधेरे में डूब गया जो लगभग 2 बजकर 20 मीनट तक अंधेरे में डूबा रहा आपको बता दे कि बैतूल जिला चिकित्सालय में बच्चों के लिए SNCU और गहन चिकित्सा कक्ष जैसी अहम इकाइयां हैं।
जिनमें बगैर बिजली के संचालन नहीं हो सकता जबकि आज रात SNCU 44 नवजात शिशु मोजूद थे SNCU जो की पूरी मशीनों की सहायता से चलता है परंतु बिजली चली जाने पर वह मशीने काम नहीं करती जो की एक बड़ी घटना को निमंत्रण देता है।
इस प्रकार की लापरवाही जिला चिकित्सालय में बरती जा रही है जबकि जिला चिकित्सालय के पास भारी भरकम जनरेटर एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध है परंतु इन सुविधाओं को समय पर क्यों नहीं चालू किया जा सकता यह एक सवाल उठता है।
जबकि इससे पहले भी कई बार इकट्ठा हो चुकी है और उच्च अधिकारियों से चर्चा पर उन्होंने कहा की व्यवस्थाएं सुधारी जाएगी जबकि जिला चिकित्सालय में ऑटो कट जनरेटर भी उपलब्ध है परंतु वह काम नहीं कर रहे हैं या उन्हें संचालन करने के लिए कर्मचारी उपलब्ध नहीं है।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?