कानपुर न्यूज़: देश के नवजवानों का भविष्य अंधकार में :- सुनील यादव
कानपुर। माफिया सरकारी मिल कर नवजवानों का भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसी क्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र सभा के निर्देशानुसार आज राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया गया।
सुनील यादव राष्ट्रीय सचिव छात्र सभा ने बताया कि neet मेडिकल की परीक्षा मे हुई धांधली जिसमें कई बच्चों के पूरे में पूरे नम्बर आना संदेहजनक है। इसके अलावा एक ही सेंटर से कई बच्चों का टॉप करना भी शक जताता है। NTA परीक्षा एजेंसी ने कुछ बच्चों को ग्रेस मार्क दिया जिसका वो स्पष्टीकरण भी नहीं दे पा रहे है।
सुनील यादव ने बताया कि NEET परीक्षा में धांधली ना केवल बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ है, बल्कि ये देशद्रोह की श्रेणी का क्राइम है। विश्वगुरु का सपना दिखाने वाली सरकार पेपर लीक और गलत मूल्यांकन का पर्याय बन युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। इसका व्यापक दुष्प्रभाव दूरगामी होगा।
ज्ञापन के माध्यम से neet परिक्छा अविलंब तुरंत दुबारा कराने की व्यवस्था की जाए। आज ज्ञापन मे मुख्यत उदय दुवेदी, पुष्पेंद्र कुमार,विजय यादव, हरभजन यादव, धीरेन्द्र सिंह आदि माैजूद रहे।
What's Your Reaction?