मध्यप्रदेश न्यूज़: मानवता की मिसाल बने ग्रामीण- कुएं में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचाई जान।
- कुएं में गिरे राष्ट्रीय पक्षी मोर की बचाई जान,कुएं से निकालकर, विभाग को सौपा,पानी की तलाश में कुएं में गिरा था मोर।
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ जिले के मुलताई नगर के समीप ग्राम परमंडल और बाड़ेगांव के बीच एक खेत के कुएं में राष्ट्रीय पक्षी मोर गिर गया था। जब इसकी जानकारी खेत मालिक को लगी तो उनके द्वारा वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।
जब तक वहां कुछ ग्रामीण भी जमा हो गए थे, जिसमे से एक सर्प मित्र द्वारा 50 फिट गहरे कुएं में उतरकर मोर को सुरक्षित बचा लिया गया। मोर की हालत देख ग्रामीणों द्वारा उसे वन विभाग के कार्यालय लाकर वन अधिकारी को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है नगर के आसपास बड़ी संख्या में राष्ट्रीय पक्षी मोर पाया जाता है जो पानी की तलाश के दौरान कुएं में गिर गया था। दक्षिण वन मंडल अधिकारी रेंजर नितिन पवार के अनुसार मोर को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए भेजा गया है,अगर मोर स्वस्थ होंगा तो उसको जल्दी ही जंगल में छोड़ दिया जाएंगा।
शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश
What's Your Reaction?