Hathras News: हडौली में चोरों ने मचाया तांडव चार घरों को बनाया निशाना हजारों की चोरी।
पुलिस अधिकारी गांव पहुंचे और लोगों को चोरों को पकडकर सलाखों के पीछे डालने का आश्वासन ...
सासनी के गांव हडौली में अज्ञात चोरों ने धाबा बोलकर चार घरों को अपना निशाना बनाया जिसमें चोरों ने कपिल ठाकुर और भूपेन्द्र , रवि जादौन व पप्पन कुमार के घर से हजारों रूपये ,जेबरात,मोबाइल, आदि की चोरी ली।सुबह घरों में पडा अस्त-व्यस्त सामान देखकर समझ मे आ गया कि यह कारगुजारी चोरों की है। थोडी ही देर में जिन-जिन घरों में चोरों ने अपना हाथ साफ किया था। उनकी भीड जुट गई अन्य ग्रामीण भी एकत्र हो गये। एक ही रात में चार मकानों में हजारों की चोरी की सूचना पर पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों में आक्रोश जाग गया।
What's Your Reaction?