X पर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार।

Jun 16, 2024 - 20:43
 0  95
X पर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी से मचा हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार।

कानपुर। अपराध शाखा स्वॉट टीम में नियुक्त उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ द्वारा सूचना दि गई कि दिनांक-12.06.2024 को समय रात्रि-10:22 बजे से 10:27 तक मोबाइल नंबर 7738711503 से मेरे पर्सनल नंबर 9454467401 पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन बार कॉल करके मुझे गाली गलौज, धर्म से संबंधित अपशब्द, जाति सूचक शब्द व जान से मार का हत्या करने के संबंध में धमकी दी गई l

उसने अपना नाम कुंवर राजपूत बताया l मुझे धमकी दी गई कि मैं सुबह तक तुम्हारे छवि धूमिल कर तुम्हें जेल भिजवाकर रहूंगा  मैं कुछ ऐसा लिखूंगा जिससे पूरा शासन तुम्हारे  खिलाफ हो जाएगा वह तुम्हें जेल  भेज देगा l इनके द्वारा ट्विटर अकाउंट पर  मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हत्या करने की बात मेरे नाम से प्रसार कर दी गई l

इस सूचना पर साइबर थाने पर मुकदमा अपराध संख्या 47/ 2024 धारा 419/ 420/ 500/ 507/ 295 ए भादवी एवं 66d आईटी एक्ट पंजीकृत किया गयाl विवेचना के क्रम में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दीपक श्रीवास्तव पुत्र कामता श्रीवास्तव निवासी ग्राम कुनिया खुर्द थाना सुहागी जिला रीवा मध्य प्रदेश को सर्विलांस की मदद से ग्राम बड़ोखर थाना कुराव ,जिला प्रयागराज से दिनांक-15.06.2024 को 07:30 बजे गिरफ्तार किया गया तथा माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जिला कारागार भेजा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।