हाथरस न्यूज़: ट्रक ने टेंपो में मारी टक्कर तीन घायल।
सासनी \ हाथरस। आगरा अलीगढ़ राजमार्ग स्थित कन्या गुरूकुल महाविद्यालय के निकट एक ट्रक ने टेंपों को टक्कर मार दी। जिससे टेंपो में बैठे तीन लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए अलीगढ रेफर किया गया है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रक हाथरस की ओर से अलीगढ की ओर जा रहा था। वहीं एक टेंपो भी हाथरस की ओर से सासनी की ओर आ रहा था।
बताते हैं कि जैसे ही टेंपो कन्या गुरूकुल महाविद्यालय के निकट पहुंचा वैसे ही ट्रक ने पीछे से टेंपो में टक्कर मार दी। जिससे टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटी राहगीरों की भीड ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
इसे भी पढ़ें:- हाथरस न्यूज़: अलीगढ़ मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने की बैठक।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से टेंपो में फंसे घायल चालक और दो अन्य को खिडकी काटकर बाहर निकाला और आनन-फानन में उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां हालत गंभीर होने के कारण उन्हें अलीगढ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल होने वाले रफीक पुत्र मोहम्मद नबी, निवासी जमालपुर, नाजिम पुत्र मोहम्मद सफिक निवासी जमालपुर, नौशाद पुत्र इरशाद निवासी हापुड़ हैं।
What's Your Reaction?