सीतापुर न्यूज़: अनियंत्रित कार विद्युत पोल से टकराकर खाई में गिरी, तीन घायल।
महमूदाबाद/सीतापुर। महमूदाबाद से लखनऊ की ओर जा रही कार बीच सड़क पर अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर लगे विद्युत पोल से टकराकर खाई मे पलट गई। हादसा इतना गंभीर था कि करीब सौ से डेढ़ सौ मीटर दूर कार खाई में गिरी। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों द्वारा एक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया।
सोमवार की सायं करीब चार बजे महमूदाबाद के सरावगी टोला के विशाल कुमार (29) पुत्र प्रताप, तेजनीपुर के अमित कुमार (30) पुत्र कीरतराम तथा सरैंया शंकरबख्श के सुमित (28) पुत्र संजय कार से सवार होकर लखनऊ की ओर जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ मार्ग पर जायसवाल फिलिंग सेंटर के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे ट्रांसफार्मर लगे विद्युत पोल से टकराकर खाई में पलट गई।
इसे भी पढ़ें:- हैवानियत: जंजीरों से जकड़ी मिली अमेरिकी महिला, अस्पताल में भर्ती
कार की टक्क्र इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर टूटकर दूर जा गिरा और कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में मौके से गुजर रहे राहगीरों ने एम्बुलेंस और पुलिस को सूचना दी। घायलों को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने अमित की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रिफर कर दिया है।
What's Your Reaction?