हरदोई न्यूज़: जनपद में 87 हजार गाडियां सड़कों पर भर रहीं मौत की रफ्तार, अनफिट और अवैध वाहन 08 से किए जाएंगे सड़कों से दफा।
हरदोई। जनपद में 87 हजार गाडियां सड़कों पर भर रहीं मौत की रफ्तार, शहर में सौर ऊर्जा संयंत्रों के व्यापार से जुड़ी परिशा तिवारी तो उखड़ ही गईं हत्थे से, बोली वाहन के भीतर हो याकि बाहर, दोनों जगह बच्चों के सिर पर खतरा मंडरा रहा है, पर ना नेताओं से मतलब है और सिस्टम तो है ही राम भरोसे। कहती हैं, लखनऊ चुंगी से राजधानी की ओर 08 किमी0 के सफर में पांच स्कूल हैं, जिनमे सेंट जेम्स, न्यू हाइट्स, सेठ जयपुरिया और कैम्ब्रिज जैसे हाई प्रोफाइल हैं।
इन स्कूलों में कोई 65 से 70 बसों में बच्चे रोज सफर करते हैं। स्कूली बसों के अलावा छोटी गाड़ियों से भी बच्चे ढोए जाते हैं, जो ज्यादा खतरनाक है। तिस पर फल सब्जी मण्डी के सामने हद दर्जे की अव्यवस्था कोढ़ में खाज हो जाती है। सुबह सब्जी खरीदने वाले फुटकर विक्रेताओं के साथ शहरी भी बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। पार्किंग कहीं है नहीं तो गाडियां आड़ी तिरछी लगा निकल लेते हैं।
जल्दी निकलने के फेर में अक्सर छोटी मोटी दुर्घटनाएं भी होती हैं। बड़ी समस्या ये हैं कि पांच मिनट लेट होने पर बच्चे को एंट्री नहीं देने के अलावा अन्य पनिशमेंट भी दिए जाते हैं, उसे अनडिसिप्लिंड बताया जाता, जिस से बच्चों के मन पर दुष्प्रभाव पड़ता है। दरअसल परिशा परिवहन विभाग और स्कूल प्रबंधन से एक सी खफा हैं। यही नहीं, परिशा के भीतर की उद्यमी ने खटारा वाहनों की कमाई का पूरा गणित समझाया है, जो अगली श्रृंखला में बताएंगे।
अनफिट वाहन भी दफा करेंगे और जाम से भी निजात देंगे : रजनी
बहरहाल, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री रजनी तिवारी तक परिशा की बात व्यक्तिगत पहुंचाई। रजनी ने कहा, फल सब्जी मण्डी के सामने जाम और अतिक्रमण की समस्या को लेकर डीएम से बात बात की थी कुछ पीछे और उन्होंने खुद खड़े हो कर इंक्रोचमेंट हटवाया था। लेकिन, लोग मानते नहीं, कुछ दिन बाद व्यवस्था फिर भंग कर देते हैं।
कहा, बात करके सुबह बच्चों के स्कूल जाने और आने वाले रास्ते पर पुलिस व्यवस्था सुनिश्चित होगी, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। अनफिट स्कूली वाहनों के खिलाफ 08 से अभियान पर कहा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले ऐसे सभी वाहनों की फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण आदि कि वैद्यता की कड़ाई से जांच और कार्यवाही होगी। परिवहन विभाग स्कूलों मे संचालित वाहनों की जिलेवार सूची तैयार कर रहा है।
इसे भी पढ़ें:- अंबेडकरनगर न्यूज़: नौकरी के नाम पर ठगी का आरोपी प्रयागराज से गिरफ्तार।
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा पंजीकृत वाहनों का सत्यापन होगा। फिट और अनफिट वाहनों की सूची अलग अलग बना कर स्कूल प्रबंधकों और वाहन मालिकों के साथ बैठक कर सुरक्षा के तय मानक मुताबिक संचालन सुनिश्चित कराया जाएगा। कहा, ऐसा पाया गया है कि बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए कई जगहों पर अनफिट मारुति वैन, मैजिक, ऑटो, ई-रिक्शा का इस्तेमाल विद्यालय और अभिभावकों की सहमति से हो रहा है, जो मोटर यान नियमावली का उल्लंघन है। प्रर्वतन दल इस ओर अभियान चला कार्रवाई सुनिश्चित करे।
What's Your Reaction?