पीलीभीत न्यूज़: केन्द्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इनिशियम ग्लोबल स्कूल में किया वृक्षारोपण।

- पीलीभीत में 38 लाख, 60 हजार, 747 पौधों का किया गया रोपण, मण्डलायुक्त ने विकास खण्ड ललौरी खेडा के ग्राम कंजानाथ पट्टी में किया वृक्षारोपण।
पीलीभीत। एक पेड़ माँ के नाम का जनपद में शुभारंभ केन्द्रीय राज्यमंत्री, इलेक्ट्राॅनिक सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य उद्योग जितिन प्रसाद ने जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, एमएलसी डाॅ0 सुधीर गुप्ता व मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के साथ इनिशियम ग्लोबल स्कूल के प्रागंण में बालम खीरा, आम, बहेरा सहित फलदार पौधों का रोपण किया। शनिवार को जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में वृहद स्तर वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित किये गये।
महाअभियान के तहत केन्द्रीय राज्यमंत्री द्वारा इनिशियम ग्लोबल स्कूल के प्रांगण में वृक्षारोपण के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को वृक्षारोपण के सम्बन्ध में जागरूक किया। उन्होंने लोगों से अपील की प्रत्येक छात्र एक एक पौधे का रोपण अवश्य करें और अपने माता पिता, रिश्तेदारों व पडोसियों से भी एक एक पेड़ लगाने जागरूक करें एवं रोपित पौधों की नियमित देखरेख स्वयं करें।मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना के तहत पूरे प्रदेश में इस वित्तीय वर्ष में 36.50 करोड पौध रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री उ0प्र0 की मुख्य आदत है कि जो रिकार्ड वह बनाते हैं वही तोड़ सकते हैं। कोई ऐसा नेता नहीं है जो उनके बनाए हुए रिकॉर्ड को तोड़ सके। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण को एक अभियान की तरह लेते हुए जन सहभागिता के माध्यम से वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाना है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज बहुत ही बुद्धिमान थे जिन्होंने पर्यावरण के संरक्षण एवं जल संरक्षण हेतु नदियों और वृक्षों को धर्म के साथ जोड़कर रखा था जिससे कि इनका संरक्षण किया जा सके। उन्होंने कहा कि यदि हमें शुद्ध हवा मिलेगी तो हमारे स्वास्थ्य अपने आप सही रहेगा स्वास्थ्य सही रहने पर ही हम अपने जीवन को सफल बना सकते हैं।
मण्डलायुक्त सौम्य अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन में अत्यन्त आवश्यक है। वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है। उन्होंने कहा की वन को इस तरह से विकसित करें कि जो व्यक्ति एक बार यहां पर आए वह बार-बार आने की चाह रखें। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि आपके जीवन में जो समय एक बार आता है वह दुबारा कभी लौट कर नहीं आता है। इसलिए समय के महत्व को समझें और अपने सभी कार्यो को समय से पूरा करें जिससे आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं।
महा अभियान के अन्तर्गत 26 विभागों द्वारा अपने लक्ष्य के अनुरूप वृहद स्तर पर लाभकारी वृक्ष जैसे आम, पीपल, बरगद सहजन, फरेंद, नीम, चन्दन, लीची, सागौन जैसे लाभकारी वृक्षाों का वृक्षारोपण किया, इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा डीएफओ सामाजिक वानिकी को निर्देशित करते हुये कहा कि आज शाम तक रोपित किये गये, समस्त पौधों की विभागों से समन्वय स्थापित करते हुये जियो टैगिंग कराना सुनिश्चित किया जाये और साथ ही साथ रोपित पौधों की देखभाल नियमित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक पौधों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु ट्री गार्ड लगाये। इसके उपरान्त डीएफओ सामाजिक वानिकी द्वारा केन्द्रीय राज्यमंत्री, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को एक एक पेड़ उपहार स्वरूप रूद्राक्ष का वृक्ष भेंट व टाइगर का स्मृति चिन्ह प्रदान किये।
इसके साथ ही मण्डलायुक्त द्वारा पिछले वर्ष अधिशासी अभियन्ता विद्युत कार्यालय में रोपित किये गये पौधों को देखा, जो पौधे नष्ट हो गये उनके स्थान पर नये पौधे रोपित करने के निर्देश दिये। इसके उपरान्त मण्डलायुक्त , जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा विकासखण्ड ललौरीखेडा के ग्राम कंजानाथ पट्टी में वृक्षारोपण किया तथा सभी से अपील की सभी लोग एक एक पौधा अवश्य रोपित करें और उसकी नियमित देखभाल करें।
इसे भी पढ़ें:- सम्भल न्यूज़: एक करोड़ की कारों के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार।
निर्धारित लक्ष्य 38,66,666 के सापेक्ष जनपद में आज 38,60,747 लाख पौधो का रोपण किया गया। इस दौरान डीएफओ, अपर जिलाधिकारी (वि./रा.), नगर मजिस्ट्रेट, सहित अन्य जन प्रतिधिगण एवं अधिकारी, स्कूल प्रबन्धक मौजूद रहे।
कुँवर निर्भय सिंह
आईएनए पीलीभीत उत्तर प्रदेश
What's Your Reaction?






