Madhya Pradesh News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओ के चेंजिंग रूम को लेकर हुआ बवाल। 

सीसीटीवी कांड के दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग, विधायक पहुँची मौके पर, कहा- दोषियों पर हो कड़ी कार्यवाही....

Oct 24, 2024 - 23:36
 0  10
Madhya Pradesh News: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में छात्राओ के चेंजिंग रूम को लेकर हुआ बवाल। 

शशांक सोनकपुरिया, बैतूल मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के बैतूल  के शाहपुर में हमेशा विवादों के रहने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शाहपुर में सीसीटीवी कैमरों का विवाद बढ़ता जा रहा है। विधायक ने इस गंभीर मामले पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। दरअसल  यह घटना तब हुई जब छात्राएं प्रतियोगिता के दौरान कपड़े बदलने के लिए विद्यालय के एक कक्ष में गईं। कपड़े बदलने के बाद उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा और तुरंत विद्यालय के स्टाफ को सूचित किया। प्राचार्य ने जब यह सुना, तो कथित रूप से उन्होंने पूरी हार्ड डिस्क को नष्ट कर दिया। छात्राओं ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जाहिर की और इसे गंभीर लापरवाही करार दिया।

Also Read- Madhya Pradesh News: अपने अधिकार सरपंच को दिए जाने के विरोध में सचिव संघ हुआ लामबन्द, की एक दिवसीय सांकेतिक हड़ताल।

वहीं विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके ने मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मौके पर पहुँची और मामले में संज्ञान लिया है विधायक का कहना है कि इस तरह की गंभीर घटना को लेकर ऊपर लिखा जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कराई जाएगी । बता दें कि इससे पहले भी विद्यालय विवादों में घिरा रहा है। कुछ समय पूर्व सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बाहरी लोगों के प्रवेश और डांस के वीडियो सामने आए थे, जिससे काफी बवाल मचा था। इस बार भी प्राचार्य और सहायक आयुक्त की जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

inanews आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।