Mussoorie News: मसूरी में पुलिस द्वारा किया गया सत्यापन अभियान, कई के कटे चालान। 

शहर के बाहरी क्षेत्रो में रहने वालो लोगो के साथ गेस्ट हाउस, होमस्टे में कार्य करने वाले लोगों को लेकर सत्यापन

Oct 10, 2024 - 18:07
 0  23
Mussoorie News: मसूरी में पुलिस द्वारा किया गया सत्यापन अभियान, कई के कटे चालान। 

रिपोर्टर सुनील सोनकर 

पहाडों की रानी मसूरी में मसूरी पुलिस द्वारा बस्तीयों और शहर के बाहरी क्षेत्रो में रहने वाले लोगों के साथ गेस्ट हाउस, होमस्टे में कार्य करने वाले लोगों को लेकर सत्यापन अभियान आरम्भ कर दिया है। जिसको लेकर मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी के गड्डी खाने और आसपास के क्षेत्र में भी पुलिस फोर्स के साथ लोगों का सत्यापन किया गया। जिसमें कई होमस्टे द्वारा होमस्टे के लाइसेंस को रिन्यू नही करा गया था। वह होमस्टे और गेस्टहाउस में कार्यरत का भी पुलिस वेरिफिकेशन नही करवाया गया था। 

जिस पर पुलिस द्वारा बिना लाइसेंस रिन्यू के होमस्टे संचालकों के खिलाफ 10 हजार रुपए का चालाल किया। वहीं मकान मालिक के साथ होटल में कार्यरत कर्मचारियों का पुलिस वेरिफिकेशन नही कराये जाने पर पुलिस एक्ट की धारा 81 के अंतर्गत चालान किया गया। मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी पुलिस द्वारा मसूरी के सभी क्षेत्र में सत्यापन अभियान चला रही है ऐसे में अगर आपके घर में किराएदार रहते हैं या फिर आपने दुकान पर कर्मचारी रखे हैं, तो उनका पुलिस सत्यापन जरूर करा लें, नहीं तो आपको चालान भरना पड़ सकता है। 

बिना सत्यापन के रहने वाले किराएदारों और फड़-फेरी वालों पर भी कार्रवाई की जा रही है। सत्यापन उन लोगों का कराया जा रहा है, जो किसी दूसरी जगह से अस्थायी तौर पर यहां रहने या नौकरी के लिए आए हुए हैं। बढ़ते अपराधों को रोकने की दिशा में पुलिस ने यह अभियान चलाया है। उन्होने कहा कि पुलिसकर्मी रोजाना घरों में जाकर किराएदारों का और दुकानों में जाकर बाहर से आने वाले कर्मचारियों का सत्यापन चेक कर रहे हैं। यदि किसी मकान मालिक ने अपने किराएदार का सत्यापन नहीं कराया है, तो उसका चालान 10 हजार रुपये का किया जा रहा है। 

Also Read- Uttarakhand News: शहर के 24397 मतदाता नगर पालिका का सिकंदर किसको बनाएंगे, पढ़ें पूरी खबर।

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने कहा कि पुलिस लगातार सत्यापन को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है।  मसूरी में पहले भी सत्यापन अभियान चलाया जा चुका है। इसके बावजूद जिन मकान मालिकों ने अपने किराएदारों का या दुकानदारों मे बाहर से आए कर्मचारियों का सत्यापन नहीं कराया है, उन पर चालानी कार्रवाई की जा रही है और फिर संबंधित का सत्यापन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्यापन करना बेहद जरूरी है, जिससे आपराधिक गतिविधियां रोकी जा सकती हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

INA News_Admin आई.एन. ए. न्यूज़ (INA NEWS) initiate news agency भारत में सबसे तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार एजेंसी है, 2017 से एक बड़ा सफर तय करके आज आप सभी के बीच एक पहचान बना सकी है| हमारा प्रयास यही है कि अपने पाठक तक सच और सही जानकारी पहुंचाएं जिसमें सही और समय का ख़ास महत्व है।