Weather News: इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश, यहां बढ़ेगी ठंड
देश की राजधानी समेत पहाड़ी इलाकों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को थोड़ी गर्मी से निजात मिलती हुई दिखाई दे रही है। अगर यहां के मौसम की बात की जाए तो दिन में तापमान 33 डिग्री तक पहुंच जाता है तो वहीं शाम होते-होते तापमान 19 डिग्री के करीब पहुंच जाता है।
भारत में अलग-अलग राज्यों में मौसम में बदलाव तेजी के साथ होता हुआ दिखाई दे रहा है। कई राज्यों में हल्की-फुल्की बारिश हो रही है तो कुछ इलाकों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर मौसम विभाग के तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया।
देश की राजधानी समेत पहाड़ी इलाकों में बढ़ने लगी ठंड
देश की राजधानी समेत पहाड़ी इलाकों में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में दिल्ली में रहने वाले लोगों को थोड़ी गर्मी से निजात मिलती हुई दिखाई दे रही है। अगर यहां के मौसम की बात की जाए तो दिन में तापमान 33 डिग्री तक पहुंच जाता है तो वहीं शाम होते-होते तापमान 19 डिग्री के करीब पहुंच जाता है। आलम यह हो गया है कि रात में ठंड महसूस की जाती है और दिन में धीरे-धीरे ठंड दूर हो जाती है। पहाड़ी इलाकों में भी अब ठंड पड़ने लगी है।निजी मौसम पूर्वानुमानकर्ता स्काईमेट वेदर सर्विसेज के महेश पलावत ने बताया कि जब तक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में कोई मजबूत पश्चिमी विक्षोभ या बर्फबारी नहीं होती तब तक तापमान कम से कम एक सप्ताह तक स्थिर रहेगा। वही आगे बताया गया है कि 25 और 26 अक्टूबर को हल्की-फुल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है इसके बाद लोगों को ठंड का सामना करना पड़ेगा।
इन इलाकों में होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो सकती है जिनको लेकर पहले से ही उन्हें अलर्ट जारी कर दिया गया है। बताते चले की मौसम विभाग ने बताया है कि झारखंड, कर्नाटक, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल में मूसलाधार बारिश होगी। झारखंड को लेकर बताया गया है कि 24 अक्टूबर को दक्षिणी झारखंड में हल्की-फुल्की बारिश होगी तो वही उड़ीसा में 25 अक्टूबर को भारी बारिश हो सकती है। यहां ढेंकनाल, खोर्दा, पुरी, मयूरभंज, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर केंदुझार, जाजपुर, कटक इलाके में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
What's Your Reaction?