अयोध्या न्यूज़: बाइक चालक को बचाने में अनियंत्रित कार थाने की बाउंड्री से भिड़ी, दो घायल, बाइक कार हुई क्षतिग्रस्त।
अयोध्या। बाइक सवार को बचाने में अनियंत्रित कार तारुन थांने की बाउंड्री से जा भिड़ी। कार के टकराने बाउंड्री भरभरा कर गिर गयी और बाइक व कार चालक घायल हो गये।
थाना क्षेत्र के ग्राम पारागरीबशाह निवासी सौरभ सिंह गुरुवार की प्रातः अपने घर से आवश्यक कार्य को तारुन बाजार जा रहे थे।थाने के सामने पँहुचते ही उनकी कार के सामने बाइक चालक अचानक अपनी बाइक बिना संकेत दिये मुड़ने लगा। उसे बचाने में कार थाने की बाउंड्री से जा भिड़ी और बाइक चालक भी कार की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल बाइक चालक थाने से सटे यादवपुर का अनिल कुमार कोरी बताया गया है।
थाना प्रभारी सुमित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाइक सवार अनिल कुमार के हाथ व कुल्हे में चोट लगी है जिन्हें तारुन सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल एक्सरे करवाने के लिये भेज दिया गया है। जबकि कार चालक सौरभ सिंह के हाथ व कंधे में चोट लगी है।
What's Your Reaction?